सीहोर जिले में 47295 युवा मतदाता करेंगे पहली बार वोट, लिखेंगे सरकार की तकदीर
- 997959 कुल मतदाता, जिनमें 514865 पुरूष, 483076 महिला तथा 18 अन्य मतदाता शामिल

सीहोर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार सीहोेर जिले के 47 हजार 295 युवा मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसी तरह 20 से 29 साल तक के 2 लाख 71 हजार 599 युवा मतदाता भी सरकार की तकदीर लिखेंगे। सीहोर जिले में कुल 9 लाख 97 हजार 959 मतदाता हैं। इनमें 5 लाख 14 हजार 865 पुरूष मतदाता, 4 लाख 83 हजार 76 महिला मतदाता एवं 18 अन्य मतदाता शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव की तैयारियोें में जहां राजनीतिक दल जुटे हुुए हैं तोे वहीं प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियां अंतिम चरणों में हैं। आचार संहिता की घोषणा भी जल्द ही हो सकती है। इससे पहले चुनाव आयोग केे निर्देश पर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के अंतिम प्रकाशन की जानकारी दी गई। इसके लिए स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सीहोर जिले में मतदाताओं की संख्या बताई गई। जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी वृन्दावन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर मनीष शर्मा, तन्मय वर्मा, बीजेपी के प्रतिनिधि राजकुमार गुप्ता, कांग्रेस प्रतिनिधि केके रिझारिया, बसपा के जिला अध्यक्ष संजीव बोथ, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष दिनेश नागर उपस्थित थे।
ये है सीहोर जिले की विधानसभावार मतदाताओं की जानकारी-

जिले की चारों विधानसभा में कुल 997959 मतदाता हैं। इनमें से 5,14,865 पुरूष मतदाता, 4,83,076 महिला मतदाता तथा 18 अन्य मतदाता है।
बुधनी विधानसभा-
कुल मतदाता- 2,74,219
पुरूष मतदाता- 1,41,883
महिला मतदाता- 1,32,329
अन्य मतदाता- 7
18-19 वर्ष के मतदाता- 11669
20-29 वर्ष के मतदाता- 73279
80 वर्ष से अधिक के मतदाता- 3733
आष्टा विधानसभा-
कुल मतदाता- 2,77,070
पुरूष मतदाता- 1,43,156
महिला मतदाता- 1,33,912
अन्य मतदाता- 2
18-19 वर्ष के मतदाता- 13864
20-29 वर्ष के मतदाता- 74844
80 वर्ष से अधिक के मतदाता- 5182
इछावर विधानसभा-
कुल मतदाता- 225144
पुरूष मतदाता- 1,17,071
महिला मतदाता- 1,08,071
अन्य मतदाता- 2
18-19 वर्ष के मतदाता- 11332
20-29 वर्ष के मतदाता- 63138
80 वर्ष से अधिक के मतदाता- 3873
सीहोर विधानसभा-
कुल मतदाता- 2,21,526
पुरूष मतदाता- 112755
महिला मतदाता- 108764
अन्य मतदाता- 7
18-19 वर्ष के मतदाता- 10430
20-29 वर्ष के मतदाता- 60338
80 वर्ष से अधिक के मतदाता- 3088
मतदान केन्द्रों की संख्या-
जिले की चारों विधानसभाओं में कुल 1238 मतदान केन्द्र हैं। बुधनी विधानसभा में 363, आष्टा विधानसभा में 335, इछवर विधानसभा में 275 तथा सीहोर विधानसभा में 265 मतदान केन्द्र हैं।
अन्य जिलों के वोटरोें की यह है स्थिति-