
सीहोर। जिले के वरिष्ठ नेता व बुदनी विधानसभा के पूर्व विधायक, मप्र शासन के पूर्व शिक्षा मंत्री राजकुमार पटेल के भोपाल स्थित सूने घर में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र घर में सेंध लगाई और करीब 50 लाख रुपये का माल उड़ा लिया, जिसमें दो लाइसेंसी रिवॉल्वर, सोने-चांदी के जेवरात और नकदी शामिल है। घटना उस समय हुई जब पूर्व मंत्री अपने परिवार के साथ मां की तेरहवीं में शामिल होने के लिए गृह ग्राम बक्तरा आए हुए थे।
पुलिस के अनुसार राजकुमार पटेल का भोपाल स्थित मकान कई दिनों से बंद था। चोरों ने इसी बात का फायदा उठाया। वे मुख्य दरवाजे का ताला तोडक़र अंदर घुसे और पूरे घर की तलाशी ली। उन्होंने अलमारी और लॉकर तोडक़र उसमें रखे कीमती सामान, जेवरात और नकदी चुरा ली।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
जब पूर्व मंत्री और उनका परिवार वापस लौटा तो उन्हें चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वे आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।