देवास लोकसभा के लिए आष्टा विधानसभा में हुआ 73.93 प्रतिशत मतदान

युवा, बुजुर्ग एवं महिलाओं ने उमंग और उत्साह से किया मतदान, सुबह से ही दिखी लंबी कतारें

सीहोर। संसदीय क्षेत्र देवास के अंतर्गत आने वाली आष्टा विधानसभा में 13 मई को मतदान हुआ। इस मतदान में आष्टा विधानसभा में सुबह 9 बजे तक 17.01 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार 11 बजे तक 38.68 प्रतिशत, दोपहर 1 बजे तक 55.82 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 65.70 प्रतिशत तथा शाम 5 बजे तक 73.93 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान युवा, बुजुर्ग, महिलाओं सहित पुरूषों ने भी उमंग एवं उत्साह से मतदान किया। कई मतदान केंद्रों पर तो सुबह से ही लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। अधिकारी भी लगातार क्षेत्र का भ्रमण करते रहे।
सभी में दिखा मतदान को लेकर उत्साह –
देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मतदाताओं द्वारा पूरे उत्साह और उमंग के साथ मतदान किया गया। मताधिकार का उपयोग करने महिलाओं, वरिष्ठजनों, युवाओं दिव्यांगजनों में भी भारी उत्साह देखा गया। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी मतदान केंद्रों में सुबह से ही बड़ी संख्या में मतादाताओं की लंबी कतारें देखी गई। मतदान स्थल पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में वोट डालने सुबह सुबह मतदान केंद्र पर पहुंची।

कलेक्टर-एसपी ने मतदान केन्द्रों का लिया जायजा –
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह एवं एसपी मयंक अवस्थी ने मतदान के दौरान आष्टा विधानसभा के अंतर्गत कोठरी, आष्टा, सिद्दीकगंज, खाचरोद सहित अनेक मतदान केंद्रों का भ्रमण कर चल रही मतदान की कार्यवाही का जायजा लिया। साथ ही उन्होंने मतदान केन्द्रों पर आए मतदाताओं से चर्चा भी की। इस दौरान उन्होंने मतदान संपन्न कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को व्यवस्थित ढंग से कार्यवाही संपादित करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, सेक्टर अधिकारी तथा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने के लिए आयोग के निर्देशानुसार सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।

ये भी नहीं रोक पाए मतदान केन्द्र पहुंचने से-
आष्टा नगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 163 में 70 वर्षीय मतदाता सिद्धू लाल ने मतदान किया। सिद्धू लाल विगत कई दिनों ने बीमार हैं। मतदान दिवस पर उनकी मतदान करने की इच्छा शक्ति के आगे बीमारी भी उन्हें मतदान केन्द्र जाने से नहीं रोक पाई। इसी प्रकार 102 साल की उम्र में कोठरी नगर निवासी खाबू बाई भी मतदान करने पहुंची। कोठरी निवासी सचिन सेन और अन्य मतदाओं के चेहरे की मुस्कान बता रही थी की उन्होंने पहली बार मतदान किया है। सचिन ने बताया कि पहली बार मतदान कर मतदाता के रूप में जनप्रतिनिधि चुनने और देश की सरकार बनाने में सहभागी बनने पर गर्व महसूस कर रहे थे।

ढोल-बाजे के साथ मतदाताओं का स्वागत –
अनेक मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं का स्वागत ढोज बाजे के साथ किया गया। अनेक केंद्रों पर तिलक लगाकर तो कहीं पर फूल माला पहनाकर मतदाताओं का स्वागत किया गया। लोकतंत्र के महापर्व में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान करने अनेक मतदाता किसी त्यौहार की तरह सुबह से ही उत्साह एवं उमंग के साथ अपने पारंपरिक परिधान में मतदान केन्द्र पहुंचे। मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत और समृद्ध बनाने में सहभागी बने। देवास संसदीय क्षेत्र की आष्टा विधानसभा के अंतर्गत कोठरी नगर निवासी मीना, पूजा और मीरा अपने पारंपारिक परिधान में मतदान केन्द्र क्रमांक-262 पहुंची और अपने मताधिकार का उपयोग किया। उन्होंने कहा कि सभी मतदाताओं को मतदान करना चाहिए, आखिर पांच साल में हमें जनप्रतिनिधि चुनने और अपनी सरकार बनाने का मौका मिलता है। इसी प्रकार ग्राम जसमत में नवदंपति सचिव एवं स्मिता ने मतदान किया।

अनेक मतदान केन्द्रों पर आकर्षक सजावट –
अनेक मतदान केन्द्रों को फूल, रंगोली, पेंटिंग और तोरण से सजाया गया। मतदाताओं के स्वागत के लिए स्वागत द्वार बनाए गए। अनेक स्थान पर गर्मी को देखते हुए टेंट के साथ ही कारपेट भी बिछाया गया था। मतदाताओं को बैठने के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था की गई तथा पीने के लिए ठंडे पानी की व्यवस्था भी की गई।

मतदान दलों के लौटने से पहले मानदेय का भुगतान –
चौथे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए जिले की आष्टा विधानसभा में 1485 अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस चुनाव की सबसे खास बात यह रही कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह के निर्देश पर मतदान दलों के अधिकारी-कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान चुनाव संपन्न कराकर वापस आने से पहले ही कर दिया गया। मतदान कराने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खाते में 17 लाख रुपए की राशि स्थानांतरित कर दी गई। चुनाव संपन्न कराने वाले अनेक अधिकारी-कर्मचारियों ने बताया कि उनके मोबाइल पर मानदेय की राशि पहुंचने के एसएमएस प्राप्त हो गए हैं। समयपूर्व मानदेय प्रदान करने के लिए उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह तथा जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया है। उल्लेखनीय है कि तीसरे चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न करने वाले 4500 से अधिक अधिकारी कर्मचारियों के खाते में 45 लाख रुपए की राशि मतदान सामग्री जमा कराने आने के पहले ही स्थानांतरित कर दी गई थी।