
सीहोर। शहर के तहसील चौराहे पर स्थित रोटरी क्लब भवन में रोटरी क्लब एवं इनर व्हील क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय निशुल्क कैंसर जांच शिविर का समापन हुआ। अरविंदो अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस शिविर ने क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और गंभीर बीमारी के शुरुआती निदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान किया।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय ने बताया कि दो दिवसीय इस जागरूकता पहल के दौरान सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों ने हजारों रुपए की जांच निशुल्क कराई। इस दौरान आठ से अधिक संदिग्ध मरीजों की पहचान की गई, जिन्हें विशेषज्ञ डॉक्टरों ने तुरंत आगे के टेस्ट और शीघ्र उपचार के लिए सलाह दी है। मुख्य अतिथि डॉ. अभिजीत देशमुख ने समापन अवसर पर जोर देते हुए कहा कि कैंसर का शुरुआत में पता लगने से बीमारी से निजात संभव है। उन्होंने बताया कि जल्दी पता चलने से उपचार की संभावनाएं काफी बढ़ जाती हैं, जिसके लिए नियमित स्क्रीनिंग टेस्ट कराना आवश्यक है।
बचाव ही प्राथमिकता, प्रदूषण से दूरी
जिला अस्पताल में पदस्थ चिकित्सक डॉ. पुष्पा कन्नोजिया ने उपस्थित लोगों को कैंसर से बचाव के लिए एक सशक्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि नागरिकों को वायु प्रदूषण और जल प्रदूषण जैसे पर्यावरणीय खतरों से हरसंभव बचना चाहिए। डॉ. कन्नोजिया ने विशेष रूप से उन लोगों को आगाह किया जो कार्यस्थल पर हानिकारक रसायनों जैसे एस्बेस्टॉस, बेंजीन, आर्सेनिक उत्पादों, डाई ऑक्सिन आदि के संपर्क में आते हैं, क्योंकि इससे कैंसर की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने उद्योगों में काम करने वालों को रोकथाम के उपायों को सख्ती से अपनाने की सलाह दी।
सामुदायिक सहयोग और सम्मान
कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में समाजसेवी अरुणा राय मौजूद थीं। शिविर के सफल आयोजन पर क्लब अध्यक्ष मधुर विजयवर्गीय और इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष नेहा विजयवर्गीय ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। साथ ही शहर की महिला चिकित्सकों डॉ. पुष्पा कन्नोजिया, डॉ. सुनीता सिसोदिया, डॉ. मालती आर्य, डॉ. ऋचा आर्य, डॉ. श्रेष्ठा सक्सेना को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।