
सीहोर। भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आज 31 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से ‘एकता दौड़’ का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य नागरिकों में राष्ट्रीय एकताए अखंडता और सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना था।
मुख्यालय पर यह आयोजन आवासीय खेलकूद परिसर से प्रारंभ हुआ और चर्च ग्राउंड पर संपन्न हुआ। इस दौड़ में नागरिकों का उत्साह देखते ही बन रहा था, जहां लगभग 800 प्रतिभागियों ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। दौड़ में युवाओं, खिलाडिय़ों, विद्यालय एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी एवं एनएसएस कैडेट्स, सामाजिक संगठनों के सदस्यों, पुलिस बलए होमगाड्र्स, विशेष सशस्त्र बल के जवानों और आम नागरिकों ने सक्रिय भागीदारी की और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।
विधायक और एसपी ने दिखाई हरी झंडी
‘एकता दौड़’ को विधायक सुदेश राय एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर बीजेपी जिला अध्यक्ष नरेश मेवाड़ा और नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
एकता की शपथ और वृक्षारोपण
दौड़ समाप्ति के बाद चर्च ग्राउंड पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय ने एकता दौड़ में शामिल सभी प्रतिभागियों तथा उपस्थित नागरिकों को राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई। इसके तुरंत बाद राष्ट्रीय एकता के प्रतीक के रूप में एकता वृक्ष का रोपण किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत, जिला शिक्षा अधिकारी डीएस तोमर, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिनंदना शर्मा, एसडीओपी पूजा शर्मा, डीएसपी हेमंत पांडे सहित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण, स्कूलों के शिक्षक गण, जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।