
सीहोर। नवरात्रि के दौरान टाउन हॉल में होने वाले ऐतिहासिक गरबा महोत्सव के लिए प्रतिभागियों के प्रशिक्षण की शुरूआत हो गई है। इस अवसर पर समाजसेवी अरुणा सुदेश राय एवं सोनल प्रिंस राठौर ने उपस्थित रहकर प्रशिक्षण की शुरूआत कराई।
जानकारी के अनुसार गरबे के रंग में पूरा शहर रंग जाएगा, मां के भक्ति में गीतों पर भक्त जमकर गरबा करेंगे। इस साल शारदीय नवरात्रि के अवसर पर सीहोर नगर में भी 30 सितंबर से 2 अक्टूबर गरबा उत्सव का आयोजन होगा, जिसकी तैयारिया शुरू हो गई हैं। प्रशिक्षण में 900 से अधिक प्रतिभागी भाग ले रही हैं। सीहोर नगर में रविन्द्र सांस्कृतिक भवन टाउन हाल में गरबा उत्सव का आयोजन