
सीहोर। अखिल भारतीय लोधी-लोधा राजपूत महासभा द्वारा शुक्रवार को जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें बताया गया कि 13 अगस्त 2022 को एक 13 वर्षीय नाबालिक बालिका का अपहरण कर आरोपी अरुण कुमार मिश्रा पुत्र रामेश्वर मिश्रा उम्र 53 वर्ष द्वारा दुष्कर्म किया गया, लेकिन अब तक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है। इसको लेकर सीहोर कलेक्टर कार्यालय में एक ज्ञापन सौैंपकर आरोपी की शीघ्र ही गिरफ्तारी की मांग की गई। अभिषेक लोधी ने बताया कि पीड़ित बच्ची पिछड़े वर्ग से है और आरोपी उच्च वर्ग से होने के कारण प्रकरण को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसके कारण समाज व संगठन के कार्यकर्ताओं में काफी रोष व्याप्त है। लोधी समाज द्वारा मांग की गई है कि उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेकर पीड़ित नाबालिक शोषित बेटी के साथ न्याय किया जाए। पीड़िता को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। मांग करने वालों में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष रमेश लोधी, बी.एल.पटेल, हीरालाल लोधी, अशोक लोधी, शंकर लोधी, हरीश लोधी, नीरज लोधी, मंतोष लोधी, पप्पु लोधी, किशोर लोधी, आनंद लोधी, अरूण लोधी, राजकुमार लोधी, लाखन सिंह आदि उपस्थित रहे।