अस्पताल में कम्प्यूटर आपरेटर ने आशा कार्यकर्ता से की अभद्रता सीएमएचओ से शिकायत कर हटाने की मांग

सीहोर। जिला अस्पताल में मौजूद कर्मचारियों का व्यवहार यहां उपचार कराने आने वाले मरीजों के प्रति ठीक नहीं रहता है इसके कई उदाहरण सामने आ चुके हैं कर्मचारियों के इस व्यवहार की वजह से कई बार विवाद की स्थितियां बन चुकी हैं और बनती रहती हैं। इसके बाद भी ऐसे कर्मचारियों पर उचित कार्रवाई नहीं होती है इससे इस तरह के कर्मचारियोंं के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं तो सवाल भी खडे हो रहे हैं कि कहीं इन कर्मचारियों को सियासी संरक्षण तो नहीं है।
गौरतलब है कि गुरूवार को ग्राम महोडिया की आशा कार्यकर्ता भूरी बी सीएमएचओ सुधीर कुमार डेहरिया को लिखित शिकायत की है। शिकायत में आशा कार्यकर्ता ने बताया कि जिला अस्पताल में पदस्थ्य कर्मचारी राम मेवाडा द्वारा उनसे अभ्रदता पूर्वक व्यवहार किया गया। मंगलवार को वह हाई रिस्क गर्भवती मरीज को जिला अस्पातल में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत जांच करवाने के लिए लाई थी। यहा पर राम मेवाडा हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं के सोनाग्राफी जांच के फार्म भरते हैं कुछ आशा कार्यकर्ता से पैसे की लेने देन की बात हुई, इस बात को लेकर राम मेवाडा ने मुझे गंदी गालियां दी और अभ्रदता पूर्वक व्यवहार किया। धमकी देते हुए कहा कि वह एपीएम का भाई है और अब उसे विभाग में नौकरी नहीं करने देगा। आशा कार्यकर्ता ने शिकायत पर उचित कार्रवाई की मांग की है।
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
यदि कोई कर्मचारी किसी के साथ अभ्रदता पूर्वक व्यवहार करता है तो वह आकर मुझसे शिकायत करें, उस पर कार्रवाई की जाएगी। महिला ने मौखिक रुप से यह बात बताई थी, कम्प्यूटर आपरेटर को हटा दिया जाएगा।
डा उमेश श्रीवास्तव, सीएस जिला अस्पताल सीहोर



