सीहोर। पवित्र सलिला मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। बुधवार दोपहर बुधनी हाइवे पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने नाशिक महाराष्ट्र से आए एक परिक्रमावासी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने श्रद्धालु के साथ झूमाझटकी करते हुए उनका पर्स छीन लिया और रफूचक्कर हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के नाशिक जिले के लक्ष्मीनगर निवासी भाऊ साहिब पिता लक्ष्मण पंवार अपने अन्य साथियों के साथ श्रद्धा भाव से मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे हैं। बुधवार दोपहर करीब 12 बजे जब उनकी टोली बुधनी हाइवे स्थित जोशीपुर टोल प्लाजा के करीब से गुजर रही थी, तभी पीछे से आए अज्ञात बाइक सवारों ने उन्हें निशाना बनाया।
पैसे और जरूरी दस्तावेज ले उड़े बदमाश
पीडि़त श्रद्धालु भाऊ साहिब ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने अचानक उनके पास आकर धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते, आरोपियों ने उनके पास मौजूद पर्स छीन लिया। पर्स में लगभग 7000 रुपए नगद और महत्वपूर्ण व्यक्तिगत दस्तावेज रखे हुए थे। लूट की इस घटना से श्रद्धालु और उनके साथी सदमे में हैं।
क्षेत्राधिकार को लेकर फंसा पेंच, जांच शुरू
घटना के तुरंत बाद पीडि़त श्रद्धालु ने शाहगंज थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। शाहगंज पुलिस ने परिक्रमावासी का आवेदन लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि घटनास्थल जोशीपुर टोल प्लाजा के समीप होने के कारण यह मामला बुधनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बताया जा रहा है। शाहगंज पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद मामला संबंधित क्षेत्र को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
परिक्रमा वासियों की सुरक्षा पर सवाल
नर्मदा परिक्रमा पथ पर श्रद्धालुओं के साथ इस तरह की लूटपाट की घटना ने स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा दिए हैं। देश के अलग-अलग कोनों से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ दिनदहाड़े हाइवे पर हुई इस वारदात से अन्य परिक्रमावासियों में भी असुरक्षा का भाव है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि पुलिस जल्द से जल्द सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों को गिरफ्तार करे।
