लिसा टॉकीज में फ़िल्म देखकर एक्टर बनने का सपना जागा, अब एक्टर बनकर पहुंचे सीहोर
- फिल्म ’तू मेरी पूरी कहानी’ के मुख्य अभिनेता अरहान पटेल पहुंचे सीहोर

सीहोर। कभी सीहोर की लिसा टॉकीज में फिल्म देखकर हीरो बनने का सपना संजोते थे और अब सपनों को पूरा करने के बाद उसी लिसा टॉकीज में पहुंचकर बेहद अच्छा लग रहा है। मैं अपने कॉलेज के दिनों में फिल्में देखा करता था, तब अचानक हीरो बनने का सपना देखने लगा और इसे पूरा करने के लिए फिल्मों की नगरी मुंबई चला गया। लगभग डेढ़ दशक तक संघर्ष करने के बाद आखिरकार मेरा सपना पूरा हो गया है और सफलता का सेहरा लेकर आज आपके अपनों के बीच आया हूं तो बहुत अच्छा लग रहा है। यह बात महेश भट्ट की ताजातरीन फ़िल्म ’तू मेरी पूरी कहानी’ के मुख्य कलाकार अरहान पटेल उर्फ गिरजेश सवासिया ने कही। वे गत दिवस सीहोर पहुंचे जहां पर उनका ढोल-ढमाको एवं फूलमाला से स्वागत, सत्कार हुआ तो वहीं रैली निकालकर उन्हें लिसा टॉकीज तक ले जाया गया, जहां पर सीहोर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदेश राय ने अरहान पटेल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर लिसा टॉकीज के संचालक रिंकू जायसवाल एवं कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के विधायक घनश्याम चंद्रवंशी आदि भी साथ थे।
कड़ी मेहनत और धैर्य ही दिलाती है सफलता-
फिल्म ’तू मेरी पूरी कहानी’ के मुख्य कलाकार अरहान पटेल उर्फ गिरजेश सवासिया ने कहा कि कड़ी मेहनत, धैर्य और भाग्य ही आपको सफलता दिला सकता है। कहीं कोई चमत्कार नहीं होगा, इसलिए बड़े सपने देखो और उन्हें पूरा करने के लिए खूब मेहनत करो। गौरतलब है कि अरहान पटेल का जन्म स्थान शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के एक छोटे से गांव आगखेड़ी में हुआ। उनके पिता सीहोर में पुलिस विभाग में थे जो कुछ समय पूर्व रिटायर हो गए हैं। अरहान के परिवार में उनके पिता, माताजी और एक छोटा भाई है। अरहान का कहना है कि ’तू मेरी पूरी कहानी…’ फ़िल्म का मिलना उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट रहा है। जब इस फ़िल्म के सिलसिले में महेश भट्ट से उनकी पहली मुलाकात हुई तो मैं काफी भावुक हो गया था और मेरी आँखें सजल हो गई थीं। संभवतः मेरी यही सादगी और भावुकता ने भट्ट जी को सोचने पर मजबूर कर दिया और मैं इस फ़िल्म का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया। इस मौके पर अरहान ने महेश भट्ट का दिल से शुक्रिया भी अदा किया।