Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

रेहटी की सड़कों पर दौड़ रहे डंपर ने स्कूटी सवार को रौंदा

- मुख्य मार्ग पर बढ़ता जा रहा दुकानों का अतिक्रमण

रेहटी। नगर के मुख्य मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इसमें स्कूटी सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। रेहटी की सड़कों पर दौड़ रहे एक डंपर ने स्कूटी सवार मोहन उइके उम्र 40 साल निवासी गौंडीगुराड़िया को बुरी तरह से कुचल दिया, जिसके कारण उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में डंपर चालक के खिलाफ धारा 106(1), 184 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
रेहटी नगर के मुख्य मार्ग सहित अंदर की तंग गलियों से दिनभर डंपरों की आवाजाही रहती है। मुख्य मार्ग से तो डंपर तेज गति से निकलते हैं। कई बार लोग इनके शिकार हो चुके हैं तो कई बार ऐसी स्थितियां बनी कि लोग इनके शिकार होते-होते बाल-बाल बचे। अंधाधुंध दौड़ते डंपरों को लेकर कई बार शिकायतें भी की गर्इं, लेकिन इन पर सख्त कार्रवाई अब तक नहीं हुई। तहसील एवं थाने के सामने से भी ये डंपर तेज गति से निकलते हैं, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों की नजर इन पर अब तक नहीं पड़ी।
मुख्य मार्ग पर बढ़ता जा रहा अतिक्रमण-
रेहटी के मुख्य मार्ग सहित बाजार में लगातार दुकानदारों, व्यापारियों का अतिक्रमण बढ़ता जा रहा है। मुख्य मार्ग पर हाथ ठेले लगाकर लोग व्यापार कर रहे हैं, जिसके कारण यहां पर हादसों का अंदेशा हमेशा रहता है। बुधवार के दिन तो मुख्य मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। दरअसल बाजार होने के कारण लोग मुख्य सड़कों पर वाहन खड़ा करके सब्जी, सामान की खरीदारी करते हैं, जिसके कारण वाहनों को भी आवाजाही में परेशानियां आती हैं। हालांकि अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर जिम्मेदार भी मौत हैं। रेहटी नगर में डंपर से हादसा होने का कारण भी यह अतिक्रमण ही सामने आया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क पर अतिक्रमण इतना ज्यादा है कि बड़े वाहनों के कारण मोटरसाइकिल चालकों को भी निकलने में दिक्कत होती है। इसके कारण ही यह हादसा भी हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button