बुधनी निवासी एक परिवार ने आवेदन देकर मांगी इच्छामृत्यु
राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, कलेक्टर सहित चुनाव आयोग को भी भेजा आवेदन
सीहोर। जिले के बुधनी निवासी एक परिवार ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल, कलेक्टर सहित चुनाव आयोग को पत्र लिखकर इच्छामृत्यु मांगी है। पत्र की प्रतिलिपि भी उन्होंने अन्य अधिकारियों सहित मीडिया को भी भेजी है। पत्र में आरोप लगाया है कि नगर परिषद द्वारा उन्हें मकान बनाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। इसके कारण वे इच्छामृत्यु चाहते हैं। यह आवेदन एसडीएम कार्यालय बुधनी में भी दिया गया है।
जानकारी के अनुसार बुधनी के वार्ड क्रमांक 10, झंडा चौक बुधनी घाट निवासी सुजान विश्वकर्मा अपने पट्टे की जमीन पर मकान बना रहे हैं। इसके लिए उन्होेंने नगर परिषद मेें आवेदन देकर अनुमति भी मांगी है, लेकिन उन्हें अब तक अनुमति नहीं दी गई है। वे बिना अनुमति के ही मकान का काम करवा रहे हैं। नगर परिषद के अमले ने मौके पर पहुंचकर उनके मकान के काम को रूकवा दिया है। इस मामले में सुजान विश्वकर्मा ने आवेदन देकर नगर परिषद सहित जिला प्रशासन के जिम्मेेदारों पर आरोप लगाया है कि वे एकपक्षीय कार्रवाई कर रहे हैं। इससे उनका परिवार परेशान है और वे अपना मकान भी नहीं बनवा पा रहे हैं। नगर परिषद, प्रशासन की एकपक्षीय कार्रवाई से आहत होकर वे इच्छामृत्यु चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट, सीहोर कलेक्टर प्रवीण सिंह सहित केंद्रीय चुनाव आयोग, मध्यप्रदेश चुनाव आयोग एवं मीडिया कोे भी इच्छामृत्युु के आवेदन की प्रतिलिपि भेजी है।
आवेदन कर दिया खारिज-
सुजान विश्वकर्मा ने दिए गए आवेदन बताया है कि वे 50 वर्षों से भी अधिक समय से जिस मकान में रह रहे हैं अब वह क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके लिए वे निर्माण कार्य करवा रहे हैं, लेकिन उन्हें नगर परिषद के जिम्मेदारोें द्वारा निर्माण कार्य नहीं करनेे दिया जा रहा है। निर्माण कार्य के लिए उन्होंने नगर परिषद में आवेदन देकर अनुमति भी मांगी है, लेकिन उन्हें अब तक अनुमति भी नहीं दी गई है साथ ही उनका आवेदन ही खारिज कर दिया गया है। सुजान विश्वकर्मा उम्र करीब 59 वर्ष ने आवेदन देकर स्वयं, पत्नी सुजाता विश्वकर्मा उम्र 50 वर्ष, पुत्र शुभम विश्वकर्मा आईआईएम कोलकाता ग्रेजुएट, पुत्री मुस्कान विश्वकर्मा चार्टर्ड एकाउंटेेंट और आस्था विश्वकर्मा ग्रेजुएट की इच्छामृत्यु मांगी है।
इनका कहना है-
चुनाव को लेकर मीटिंग में सीहोर में था। मेरे संज्ञान मेें इच्छामृत्यु को लेकर मामला नहीं आया है। पहले कोई सुजान विश्वकर्मा के मकान को लेकर मामला आया था, लेकिन उनके पास नगर परिषद की अनुमति नहीं है। अनुमति लेकर वे मकान का निर्माण करें। उसके बाद यदि कोई परेशानी आएगी तो उसको हल किया जाएगा।
– राधेश्याम बघेल, एसडीएम, बुधनी