
सीहोर। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रावास में एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि घटना गुरूवार-शुकवार की दरमियानी रात की है। घटना की जानकारी जब परिजनों को मिली तो वे सीहोर पहुंचे। इसके बाद शुक्रवार को बेटी का शव लेकर सीहोर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई एवं निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया। इस दौरान परिजनों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। एसडीएम तन्मय वर्मा एवं कोतवाली थाना प्रभारी रवींद्र यादव भी कलेक्टर कार्यालय में मौजूद रहे एवं परिजनों को समझाईश के साथ सांत्वना भी दी। उन्होंने आश्वासन दिया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी एवं दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर की कार्रवाई की मांग-
घटना के बाद परिजन सीहोर पहुंचे एवं बेटी के शव को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर निष्पक्ष जांच के साथ ही दोषियों पर कार्रवाई को लेकर प्रदर्शन किया। जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी ने जब फांसी लगाई तो कॉलेज प्रबंधन की ओर से उन्हें सूचना नहीं दी गई। घटना की सूचना उन्हें अस्पताल एवं पुलिस की ओर से मिली। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज की ओर से इस मामले में कोई भी जिम्मेदार एवं शिक्षक नहीं पहुंचा है। इस मामले में सीहोर थाना कोतवाली ने प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस को घटनास्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमार्टम के बाद छात्रा का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
ये बोले जिम्मेदार-
इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी रवींद्र यादव का कहना है कि अस्पताल से मामले में सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। हर पहलू पर जांच की जाएगी। एसडीएम तन्मय वर्मा ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी एवं दोष सिद्ध होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डीआर वर्मा का कहना है कि छात्रा द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की गई है। इस मामले की जांच कोतवाली थाना पुलिस कर रही है। हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे।