
सीहोर। सावन का महीना समाप्त होने के बावजूए जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वरधाम में भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। बोल बम और हर हर महादेव के जयकारों के साथ महाराष्ट्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कांवड़ लेकर कुबेरेश्वरधाम पहुंच रहे हैं।
विठलेश सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि रविवार को बड़ी संख्या में कांवडय़िों ने धाम पहुंचकर भगवान शिव का अभिषेक किया। इन कांवडय़िों में सबसे खास महाराष्ट्र के अकोला से आए पांच भक्तों का एक दल था, जो करीब 400 किलोमीटर से ज्यादा की पैदल यात्रा करके यहां पहुंचा। इन भक्तों ने लगभग 200 किलो वजनी पालकी को कंधे पर उठाकर यात्रा पूरी की, जो उनकी अटूट श्रद्धा का प्रमाण है। समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा ने इन श्रद्धालुओं का स्वागत और सम्मान किया।
भादो के पहले दिन 20 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे
श्री दीक्षित ने बताया कि रविवार को भादो माह का पहला दिन था और पंडित प्रदीप मिश्रा ने भुजरिया पर्व के अवसर पर भक्तों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि पंडित मिश्रा की प्रेरणा से देशभर में शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुआ है, जिससे सनातन धर्म मजबूत हो रहा है।