सीहोेर। जिला पंचायत, नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता जसपाल अमीता अरोरा के नेतृत्व मेें भव्य श्रीराधा नाम कीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें पंडित प्रदीप मिश्रा विशेेष रूप से मौैजूद रहे। अरोरा पेट्रोल पंप के पास कृष्णा गार्डन में आयोजित श्रीराधा नाम कीर्तन में एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति नेे समां बांध दिया। इस दौरान हजारोें की संख्या में महिलाएं, पुरूष सहित नगर के गणमान्य नागरिक मौैजूद रहे। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा नेे भी भजन गाकर भगवान श्रीकृष्ण एवं राधा की महिला का वर्णन किया। इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत में जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जसपाल अरोरा एवं नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष अमीता अरोरा ने पूजा-अर्चना की। इसके बाद श्रीराधा नाम कीर्तन की शुरूआत की गई।
श्रीराधा नाम ही जीवन में सार्थक है: पंडित प्रदीप मिश्रा
श्रीराधा नाम का जाप भी हुआ-
शहर के कृष्णा गार्डन मेें आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने पहले भगवान की पूजा-अर्चना की गई, इसके बाद श्रीराधा नाम का कीर्तन पाठ, राधा नाम का जाप, मौन माला और नृत्य माला आदि का आयोजन किया गया। इस मौके पर भागवत भूषण पंडित श्री मिश्रा ने किया कि राधा नाम के श्रवण, स्मरण और उच्चारण से कर्मभोग, गर्भवास और भवबंधनादि एक ही साथ नष्ट हो जाते हैं। उन्होंने बताया कि रा शब्द के उच्चारण से भक्त परम दुर्लभ मुक्ति पद को प्राप्त करता है और धा शब्द के उच्चारण से श्रीहरि के धाम में दौड़कर पहुंचना है। रा का एक अर्थ पाना और धा का अर्थ है निर्वाण। राधा का अर्थ मुक्ति पाना है। गिरीराज सरन ने कहा कि इस नाम का जाप करने वाले का श्रीहरि स्वयं सत्कार करते हैं। उन्होंने कहा कि मासिक श्रीराधा नाम कीर्तन में जो प्रसादी का वितरण किया जाता है वह अन्नकूट के प्रसाद की तरह होती है, जिसका सेवन करने से हमारी बुद्धि शुद्ध होती है। कार्यक्रम के पश्चात आयोजन करने वालों ने सभी श्रद्धालुओं और समिति का सम्मान किया। इस दौरान भाजपा नेता जसपाल अरोरा ने उपस्थित जनसमूह का आभार भी व्यक्ति किया।