कुबेरेश्वरधाम पर सावन सोमवार को सजाया जाएगा भव्य फूल बंगला, 6 अगस्त को निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा

- डीजे, ढोल-ताशे और भोलेनाथ की झाकियों के साथ झूमते निकले कावड़िए, लोगों ने किया स्वागत

सीहोर। सावन माह शुरू हो चुका है। शिव भक्तों की शहर से कुबेरेश्वरधाम तक कांवड़ यात्रा का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में रविवार को जलाभिषेक किया गया। इससे पहले कांवड़ यात्रा में डीजे के साथ भोले बाबा, नंदी और भूतों की टोली के पहनावे के साथ महिला और पुरुष शामिल हुए। कांवड़ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह लोगों ने स्वागत पंडाल लगाए, जहां कांवड़ यात्रियों के स्वागत के साथ ही जलपान की व्यवस्था भी की गई। यहां पर आने वाले कावड़ियों का शहर के सीवन नदी तट से आरंभ होने वाली कांवड़ यात्रा का अनेक स्थानों पर चाय-नश्ते और पेयजल के साथ स्वागत-सम्मान क्षेत्रवासियों द्वारा किया गया। इधर श्रावण मास में कुबेरेश्वर धाम पर भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस दौरान सावन सोमवार के पहले दिन सुबह पांच बजे से भगवान का विशेष अभिषेक का क्रम आरंभ होगा एवं परिसर में भव्य फूल बंगला सजाया जाएगा।
रविवार को सोया चौपाल के समीपस्थ श्रीराधेश्याम विहार कालोनी में कांवड़ यात्रियों को नि:शुल्क पेयजल, चाय-नश्ते के अलावा कांवड़ लेकर आने वालों के लिए भव्य पंडाल बनाया गया, जिसका विठलेश सेवा समिति के व्यवस्थापक समीर शुक्ला और पंडित संतोष भारद्वाज ने पहुंचकर विधि-विधान से एक माह तक चलने वाले सेवा शिविर का शुभारंभ किया। इस मौके पर कालोनी की ओर से जितेन्द्र तिवारी सहित मित्र मंडली ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत सम्मान किया।
6 अगस्त को निकलेगी भव्य कावड़ यात्रा-
हर साल की तरह आगामी छह अगस्त को शहर के सीवन नदी तट से पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में भव्य कांवड़ यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इधर सावन के माह पहले दिन से ही सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न नदियों का जल लेकर जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचने का सिलसिला जारी है। विठलेश सेवा समिति की ओर से मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के निर्देशानुसार सावन के पहले सोमवार को शहरी क्षेत्र के अलावा अन्य स्थानों पर कांवड़ियों को विश्राम आदि की व्यवस्था के लिए अन्य पंडालों का शुभारंभ के साथ-साथ प्रसिद्ध कुबेरेश्वरधाम पर भव्य फूल बंगला सजाया जा रहा है। सावन के सोमवार पर एक बार फिर पूरा धाम शिवमय होगा। बेलपत्र, कांवड़ का जल हाथ में लिए महादेव को अर्पण कर मन्नत मनौती का दौर चलेगा। इसके अलावा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए मंदिर परिसर में समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा सहित अन्य के द्वारा नि:शुल्क रूप से भोजन प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

Exit mobile version