
सीहोर। जिले के भैरूंदा स्थित जेपी मार्केट में एक जूते की दुकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया और आसपास की दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग की सूचना भी नगर में आग की तरह फैल गई। नगर परिषद भैरूंदा की दमकलें आग बुझाने में जुट गईं। इस दौरान रेहटी, इछावर, सीहोर, आष्टा सहित हरदा जिले से भी दकमलें बुलाई गईं। आग की घटना
देखते ही देखते खाक हो गई तीन दुकानें-
व्यापारियों में दिखा गुस्सा, बाजार रखा बंद, कार्रवाई की मांग-
आगजनी की घटना के बाद अगले दिन व्यापारियों में जमकर गुस्सा भी दिखा। व्यापारियों ने विरोध स्वरूप बाजार बंद रखा एवं प्रशासनिक कार्रवाई की मांग भी की। व्यापारियों ने एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी को ज्ञापन सौंपा एवं जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की। व्यापारियों की मांग है कि इस घटना में नगर परिषद सहित बिजली कंपनी की बड़ी लापरवाही सामने आई है। उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाए। यहां बता दें कि आगजनी की घटना के बाद नगर परिषद की दो दमकलें आग बुझाने के लिए पहुंची, लेकिन इनमें से एक दमकल खराब हो गई। हालांकि इसके बाद रेहटी, इछावर, आष्टा, सीहोर सहित हरदा जिले से भी दमकलें बुलाई गईं। इसके अलावा टैंकरों से भी आग बुझाने का कार्य किया गया। रातभर 10 दमकलें आग बुझाने में जुटी रहीं। सुबह 4 बजे तक लगातार आग बुझाई गई। हालांकि इसके बाद भी सुबह करीब 9 बजे तक आग पर पानी का छिड़काव होता रहा। दमकलों को भी भैरूंदा में ही रोककर रखा गया, ताकि जरूरत पड़ने पर उनका उपयोग किया जा सके।
विधायक सहित भाजपा-कांग्रेस नेता भी पहुंचे-
तीन थानों की पुलिस भी पहुंची-
आग की सूचना मिलते ही स्थानीय भैरूंदा पुलिस एवं प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। इसके अलावा बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा, रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे, गोपालपुर थाना प्रभारी सहित इछावर थाने से भी पुलिस टीम भैरूंदा पहुंची। एसडीएम मदन सिंह रघुवंशी, एसडीओपी दीपक कपूर, सीएमओ प्रफुल्ल गठरे, तहसीलदार सहित अन्य प्रशासनिक अमला भी रातभर मोर्चे पर डटा रहा।
पुलिस ने की भवनों के पास बेरीकेटिंग-
आगजनी की घटना के बाद पुलिस ने बूट हाउस, च्वाईस कलेक्शन सहित एक अन्य दुकान की बिल्डिंग के सामने बेरीकेटिंग कर दी है। पीडल्ब्यूडी विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि वे बिल्डिंग की स्थिति देखें। दरअसल आगजनी के कारण तीनों दुकानों की बिल्डिंग बुरी तरह से जर्जर हो गई है। प्रशासन को आशंका है कि ये बिल्डिंग कभी भी गिर सकती है।
इनका कहना है-
आगजनी की घटना की जानकारी मिली। इसके बाद कलेक्टर सहित अन्य जिम्मेदारों को इसकी जानकारी दी गई एवं आग पर काबू पाने के लिए दमकलों को भेजा गया। यहां आकर दुकानों की स्थिति देखी है एवं व्यापारियों से भी चर्चा की गई है। घटना में जो लापरवाही सामने आई है उसके जांच के निर्देश दिए गए हैं एवं आगजनी की घटना में व्यापारियों को जो नुकसान हुआ है उसके लिए प्रशासन स्तर पर तो उन्हें आर्थिक मदद दी जाएगी। इसके साथ ही व्यापारियों सहित अन्य लोगों के सहयोग से राशि एकत्रित की गई है। जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई भी होगी।
– रमाकांत भार्गव, भाजपा विधायक, बुधनी
भैरूंदा के जेपी मार्केट में आग लगने के कारण तीन दुकानों को भारी नुकसान हुआ है। आग की घटना के बाद मौके पर तत्काल फायर बिग्रेड भेजी गई। इसके अलावा सीहोर, आष्टा, देवास, रेहटी सहित हरदा जिले से भी फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलवाई गई। आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी की घटना बेहद दुखद है। इसमें व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है। व्यापारियों ने ज्ञापन भी सौंपा है।
– मदन सिंह रघुवंशी, एसडीएम, भैरूंदा