Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

12 अगस्त हो लगाया जाएगा रोजगार मेला, युवा कर सकते हैं सहभागिता

- रेहटी महाविद्यालय में हुआ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधरोपण

सीहोर। युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार से जोड़ने के लिए लगातार रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इन रोजगार मेलों में कई बड़ी कंपनियां आकर युवाओं को नौकरियां ऑफर कर रही है तो वहीं कई युवा स्वरोजगार से भी जुड़ रहे हैं। अब इसी कड़ी में सीहोर स्थित डॉ. अंबेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 12 अगस्त 2025 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। रोजगार मेले को लेकर सभी महाविद्यालयों द्वारा भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। रेहटी स्थित शासकीय महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजलि गढ़वाल ने बताया कि जिला स्तरीय युवा संगम रोजगार मेले का आयोजन सीहोर के डॉ. अंबेडकर शासकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में 12 अगस्त को किया जा रहा है। रोजगार मेला सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा। इस दौरान स्थानीय सहित कई अन्य राज्यों की कंपनियां भी यहां पर युवाओं के साक्षात्कार लेगी। इसमें सहभागिता करने वाले युवा अपने मूल दस्तावेज एवं बायोडाटा लेकर पहुंचे, ताकि उन्हें कोई परेशानियां नहीं आए।
इधर शासकीय महाविद्यालय रेहटी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल के मार्गदर्शन एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुनीत कुमार मालवी के निर्देशन में स्वयंसेवकों एवं महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा पौधे रोपित किए गए तथा इनके संरक्षण एवं अधिक से अधिक पेड़ लगाने हेतु नारे सुखी धरती करें पुकार वृक्ष लगाकर करो श्रंगार… सांसें हो रही है कम, आओ पेड़ लगाएं हम… के माध्यम से जागरूक किया गया। इस अवसर पर आउटसोर्स कर्मचारी राजेश अहिरवार, वितुल सरियाम, पुनम मालवीय, दीपक जाटव, अभिषेक बाकरिया, प्रियेश ब्रह्माशी, धनराज पैठारी, मेधदुत शर्मा, माही शर्मा, मुकेश कामले, डॉ सुरेश सोलंकी, डॉ निधि मालवीय, डॉ ज्योति विश्वकर्मा, राजाराम रावते सभी ने पौधों को संरक्षित रखने का संकल्प लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button