भोपाल-इंदौर हाईवे पर प्रेमी युगल ने खाया ज़हर, दोनों की मौत, पुलिस जांच में जुटी

सीहोर। शनिवार की देर शाम भोपाल-इंदौर हाईवे स्थित एक ढाबे पर उस वक्त सनसनी का माहौल निर्मित हो गया, जब ढाबे के पास एक कार में युवक और युवती बेसुध अवस्था में मिले। राहगीरों की सूचना पर डायल 100 और एम्बुलेंस 108 मौके पर पहुंची। दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां युवती को मृत घोषित कर दिया गया, जबकि युवक ने भोपाल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार बीती शाम लगभग आठ बजे पुलिस को सूचना मिली कि हाईवे स्थित एक ढाबे पर खड़ी कार में एक युवक- युवती बेसुध हालत में पड़े हैं। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया, जबकि युवक की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि उपचार के दौरान युवक ने भी भोपाल के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
थाना कोतवाली पुलिस ने जब कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर अमलाहा टोल प्लाजा पर जानकारी जुटाई तो फास्ट टेग से रजिस्टर्ड नंबर मिला। उस नंबर पर मैसेज किया गया तो पता चला कि कार में 17 वर्षीय काजल पिता सत्यनारायण ग्राम खोकरिया खंडवा एवं 23 वर्षीय विजय पिता नवल सिंह निवासी छनेरा थे। कार मृतक विजय के दोस्त की बताई जाती है। सूचना मिलने के बाद मृतिका के परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। थाना प्रभारी कोतवाली रविन्द्र यादव ने बताया कि मृतिका के परिजनों ने हरसूद के आशापुर पुलिस चौकी पर नाबालिग को बहला-फुसलाकर अगवा किए जाने का प्रकरण दर्ज कराया था। इससे संभावना बन रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों युवक-युवती अपने घर से भाग तो आए, लेकिन परिवार वालों के भय के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लिया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि मृतिका काजल के परिजनों ने हरसूद के आशापुर पुलिस चौकी में दो दिन पहले काजल को अगवा करने का प्रकरण दर्ज कराया था।

Exit mobile version