रेहटी में उमड़ा हिंदुओं का जनसैलाब, भव्य कलश यात्रा के साथ दिखी एकता और संगठन की शक्ति

सीहोर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में रेहटी नगर में सर्व हिंदू समाज द्वारा एक भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस गौरवशाली आयोजन में जहां एक ओर अटूट हिंदू एकता के दर्शन हुए, वहीं दूसरी ओर राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ हिंदू राष्ट्र की ताकत भी नजर आई।
सम्मेलन का आगाज बजरंग चौक से शुरू हुई भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। सिर पर मंगल कलश धारण किए सैकड़ों महिलाओं और ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते युवाओं के जत्थे ने नगर को भक्तिमय कर दिया। यह यात्रा होली चौक, पुराना बस स्टैंड और मुख्य मार्ग से होते हुए आयोजन स्थल कृष्ण वाटिका गार्डन पहुंची। पूरे मार्ग में भारत माता की जय और जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारे गूंजते रहे, वहीं जगह-जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।
संगठित हिंदू ही राष्ट्र का आधार
कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता मध्य भारत प्रांत के प्रांत कार्यवाह हेमंतजी पैठिया ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आरएसएस अपने शताब्दी वर्ष के माध्यम से समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चल रहा है। इन सम्मेलनों का मुख्य उद्देश्य सभी हिंदुओं को संगठित करना और राष्ट्र निर्माण में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। उन्होंने संघ के सामाजिक योगदान और हिंदुओं की एकजुटता की आवश्यकता पर जोर दिया।
साधु-संतों का हुआ सम्मान
कार्यक्रम के संयोजक और हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने उपस्थित कथावाचकों, साधुञसंतों और अतिथियों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। इस दौरान नगर और ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों लोगों ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प लिया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सचिन माहेश्वरी एवं महेंद्र नागर द्वारा किया गया।
तैयारियों का सिलसिला जारी
रेहटी में मिली इस सफलता के बाद अब तहसील के अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में भी इसी तरह के हिंदू सम्मेलनों की भव्य तैयारियां की जा रही हैं। आयोजन में सेवाभाव की मिसाल भी देखने को मिली, जहां स्थानीय लोगों ने रास्ते भर यात्रियों के लिए स्वल्पाहार और पेयजल की व्यवस्था की।

Exit mobile version