
सीहोर। नगर पालिका द्वारा मंडी क्षेत्र के निवासियों को 11 महीने पहले दी गई ‘खूबसूरत पार्क’ की सौगात, आज लेटलतीफी के कारण अधूरी है। लगभग 20 लाख की लागत से वार्ड 22 के प्रेमनगर कॉलोनी में बनने वाले इस पार्क का भूमिपूजन जनवरी में हुआ था, लेकिन 11 महीने बाद भी निर्माण एजेंसी ने केवल बाउंड्रीवॉल ही खड़ी की है। पार्क में न गेट लगा है और न ही पेवर ब्लॉक का काम शुरू हुआ है, जिससे वार्डवासी ‘शानदार सौगात’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
बता दें पार्क की स्थिति तब और हास्यास्पद हो गई जब इस पर सवाल उठे कि यह ‘कैसा पार्क है जिसमें पेड़-पौधे नहीं लगेंगे’ नगर पालिका की इंजीनियर प्राची गुप्ता ने बताया कि स्टीमेट में पेड़-पौधे नहीं थे, केवल ग्रास और पेवर ब्लॉक है। हालांकि इंजीनियर गुप्ता ने बताया कि पार्क निर्माण के बाद सामान्य प्रक्रिया के तहत पौधरोपण करवाया जाएगा, जबकि पार्क के आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि पार्क निर्माण के साथ ही यदि पौधे लगाए जाते तो पार्क उद्घाटन के दौरान यह अपने स्वरूप में आ जाते और पार्क की सुंदरता में चार चांद लगाते।
मण्डी क्षेत्र का पहला पार्क
बता दें क्षेत्रफल के मान से मण्डी क्षेत्र वर्तमान में काफी बड़ा क्षेत्र है। इसमें रेलवे स्टेशन, पुलिस कालोनी, पुलिस परेड ग्राउंड, वर्कशॉप सहित इंडस्ट्रीज एरिया हैं साथ ही इस क्षेत्र में नगर पालिका के चार वार्ड समाहित है। आबादी भी करीब 15 हजार से अधिक है। ऐसे में यह पार्क मण्डी क्षेत्रवासियों के लिए अति महत्वपूर्ण है। इसलिए क्षेत्रवासी नगर पालिका द्वारा दी गई इस सौगात का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।