सीहोर में भी गूंजा ‘थप्पड़’: भैरुंदा तहसील में पटवारी और हितग्राही में विवाद, वीडियो वायरल

सीहोर। मध्य प्रदेश में अधिकारियों द्वारा आमजन को थप्पड़ मारने के मामलों की कड़ी में अब सीहोर जिले का नाम भी जुड़ गया है। जिले की भैरुंदा तहसील परिसर से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कथित तौर पर एक महिला पटवारी और एक हितग्राही के बीच विवाद की बात सामने आई है। वायरल वीडियो में आवाज आ रही है कि तहसीलदार ने थप्पड़ मारा था, जिस पर सरकार ने कार्रवाई की थी, अब आप भी थप्पड़ मार रही हैं।
बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद कथित तौर पर लेन देन को लेकर शुरू हुआ। वायरल वीडियो में दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हो रही है और रुपए के लेन देन की चर्चा सुनाई दे रही है। वायरल वीडियो में यह भी दावा किया जा रहा है कि विवाद के दौरान पटवारी ने एक युवती को थप्पड़ मार दिया, जिसके बाद तहसील परिसर में अफरा तफरी मच गई। आसपास मौजूद लोगों ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो चर्चा का विषय बन गया है।



