Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

एक पेड़ मां के नाम सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि हमारी पीढ़ियों की जिंदगी है, इन्हें जरूर बचाएं

रेहटी के शासकीय महाविद्यालय में हुआ एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत एक हजार पौधों का रोपण

रेहटी। नगर के शासकीय महाविद्यालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एक हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा गया। कार्यक्रम महाविद्यालय, वन विभाग एवं एसबीआई बैंक शाखा रेहटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए अतिथियों ने कहा कि यह एक पेड़ मां के नाम अभियान सिर्फ अभियान ही नहीं, बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों की जिंदगी है। यदि पेड़ बचेंगे, प्रकृति हरी-भरी रहेगी तो हमारी पीढ़ियां भी बचेंगी और उनकी

जिंदगी भी हरी-भरी रहेंगी। इसके लिए सभी अपने घरों में, आसपास पौधे जरूर लगाएं। अपने घर में किसी के जन्मदिन, शादी की सालगिरह पर यह नेक काम जरूर करें, ताकि हमारी आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रह सकें। कार्यक्रम में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत बायां के सरपंच प्रतिनिधि जुगल पटेल, एसबीआई बैंक के वरिष्ठ अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, एसबीआई रेहटी शाखा के प्रबंधक देवेंद्र शुक्ला, थाना प्रभारी रेहटी राजेश कहारे सहित अन्य अतिथियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, कॉलेज स्टॉफ सहित अन्य लोगों को संबोधित किया। इस दौरान अभियान की महत्ता के बारे में बताया तो वहीं जीवन में पेड़ एवं उनकी उपयोगिता भी बताई। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन के साथ की गई। इस दौरान कॉलेज छात्राओं ने सरस्वती वंदन, स्वागत गीत की प्रस्तुति दी।
ऑक्सीजन बैंक आज की सबसे बड़ी जरूरत: अनिल श्रीवास्तव

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारी अनिल श्रीवास्तव ने कहा कि यूं तो मुसीबत में सबको बैंक की जरूरत महसूस होती है, क्योंकि बैंक जरूरतों को पूरा करती है, लेकिन अब बैंक ने भी ऑक्सीजन बैंक की शुरूआत की है और इस ऑक्सीजन बैंक की पूर्ति हम सभी को करना है। इस ऑक्सीजन बैंक में किसी को भी पैसे जमा नहीं करना है, लेकिन इस बैंक में सभी को ऑक्सीजन एकत्रित करनी है। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने घरों में खुशियों के मौके पर एक पौधा जरूर लगाएं और उन्हें संरक्षित भी करें।
प्रधानमंत्री का यह अभियान सबके लिए प्रेरणा है: जुगल पटेल

शासकीय महाविद्यालय रेहटी की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम पंचायत बायां के सरपंच प्रतिनिधि जुगल पटेल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरूआत की गई है। यह सिर्फ अभियान नहीं, बल्कि हम सबके लिए प्रेरणा है। इस अभियान के साथ मां भी जुड़ी हुई हैं, इसलिए इस अभियान में सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी मां के साथ एक पौधा जरूर लगाएं।

जलवायु परिवर्तन का असर दिखने लगा है: राजेश कहारे

रेहटी थाना प्रभारी राजेश कहारे ने कहा कि आज हर तरफ जलवायु परिवर्तन का असर देखने को मिल रहा है। आज की सबसे बड़ी आवश्यता प्रकृति को बचाने की और उसको संरक्षित करने की है। प्रकृति बचेगी तो हम सब बच सकेंगे। यदि अब भी नहीं चेते तो आने वाले दिनों में यह स्थिति और भी भयावह होगी, इसलिए सभी इस अभियान का हिस्सा बनें। थाना प्रभारी ने इस दौरान कॉलेज की प्रिंसीपल सहित अन्य स्टॉफ को एक ऐसी समिति या व्यवस्था बनाने का सुझाव भी दिया, जो इन पौधों को सुरक्षित रखने के लिए काम करें।

पर्यावरण दिवस पर मिली प्रेरणा और अब ले लिया मूर्तरूप: देवेंद्र शुक्ला

एसबीआई रेहटी के शाखा प्रबंधक देवेंद्र शुक्ला ने कहा कि उन्होंने पर्यावरण दिवस पर पांच पौधे लगाए थे। उस दौरान उन्हें पौधरोपण करने की प्रेरणा मिली और अब यह उसी का परिणाम है कि आज इतने बड़े स्तर पर पौधरोपण का कार्यक्रम हो सका। एसबीआई द्वारा समय-समय पर पौधरोपण का कार्य किया जाता है और आने वाले समय में इस तरह के आयोजन करते रहेंगे।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में दिया पौधा –

एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों को महाविद्यालय द्वारा स्मृति चिन्ह के रूप में एक-एक फलदार पौधा भेंट किया गया। अभियान के तहत कॉलेज परिसर में अतिथियों द्वारा पौधारोपण भी किया गया। इस दौरान पौधों को संरक्षित करने के लिए आसपास जाली लगाने की बात भी कही गई। इस पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष जुगल पटेल ने बताया कि इस संबंध में बैठक में पहले ही निर्णय लिया जा चुका है। इस अवसर पर कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या डॉ. अंजली गड़वाल, डॉक्टर घुसिया, सहित अन्य स्टाफ भी मौजूद रहा। कार्यक्रम में स्वागत भाषण सहायक प्राध्यापक डॉली दुबे ने दिया तो वहीं अंत में आभार प्रदर्शन डॉक्टर पुनीत मालवी ने किया। उन्होंने इस दौरान 500 पौधों को संरक्षित करने का संकल्प लिया एवं कहा कि उनकी राष्टीय सेवा योजना की टीम यह पुनीत कार्य करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button