आरटीओ रितेश तिवारी की अनूठी पहल, नियम मानने वालों को मिल रहा ‘फूलो का सम्मान’

सीहोर। जिले में सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए जिला परिवहन विभाग ने एक अभिनव तरीका अपनाया है, जिसकी अगुवाई जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी कर रहे हैं। कलेक्टर बालागुरू के. के निर्देशों का पालन करते हुए आरटीओ तिवारी ने सकारात्मक प्रोत्साहन की रणनीति पर काम शुरू किया है, जिसके तहत यातायात नियमों का पालन करने वाले जिम्मेदार नागरिकों को फूल देकर सम्मानित किया जा रहा है।
आरटीओ रीतेश तिवारी ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य सिर्फ चालान काटना या जुर्माना लगाना नहीं है, बल्कि सुरक्षित ड्राइविंग की आदत को समाज में सम्मान दिलाना है। श्री तिवारी के मार्गदर्शन में परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी अब सडक़ों पर हेलमेट पहनने वाले और सभी यातायात नियमों का ईमानदारी से पालन करने वाले वाहन चालकों को रोककर उन्हें फूल भेंट कर रहे हैं।
इस अनूठी पहल के बारे में बताते हुए जिला परिवहन अधिकारी रीतेश तिवारी ने कहा यह सम्मान अभियान सिर्फ एक औपचारिकता नहीं है, बल्कि यह एक सकारात्मक कदम है। हमारा मानना है कि जब लोग देखेंगे कि नियमों का पालन करने वालों को सराहा जा रहा है तो वे स्वत: ही प्रेरित होंगे। इस प्रकार के सम्मान से अन्य नागरिक भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित होंगे, जिससे अंतत: जिले में सडक़ दुर्घटनाओं में बड़ी कमी आएगी।

Exit mobile version