
सीहोर। प्रदेश के कई शहरों की तरह अब सीहोर में भी लोक निर्माण विभाग और ब्रिज कॉर्पोरेशन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। शहर में बन रहे ओवर ब्रिज के निर्माण में कथित लापरवाही और डिजाइन में बदलाव को लेकर स्थानीय नागरिकों ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।
यह विरोध प्रदर्शन ‘सांप-सीढ़ी’ खेल प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया। प्रतियोगिता में शामिल बच्चों ने तख्तियां दिखाकर कहा कि अगर सर्विस रोड नहीं बनी तो लोगों को ब्रिज पर आने-जाने के लिए सांप सीढ़ी की तरह सीढिय़ां लगानी पड़ेंगी।
नाग-नागिन जैसा बन रहा ब्रिज
विरोध कर रहे स्थानीय लोगों का आरोप है कि ब्रिज कॉर्पोरेशन हाउसिंग बोर्ड की तरफ सर्विस रोड नहीं बना रहा है, जिससे यह ब्रिज किसी नाग नागिन की तरह टेड़ा मेड़ा और एक्सीडेंटल जोन जैसा बन रहा है। उनका कहना है कि पूर्व में हुए सर्वे और वर्तमान निर्माण के दौरान ब्रिज की ड्रॉइंग से छेड़छाड़ की गई है और नक्शा पूरी तरह से बदल दिया गया है।
निजी जमीन का विवाद
विरोध जता रहे लोगों आरोप लगाया कि ब्रिज कॉर्पोरेशन ने यह ध्यान नहीं दिया कि हाउसिंग बोर्ड की तरफ जहां ब्रिज को उतारा जा रहा है, वहां निजी जमीनें आ रही हैं। इस वजह से अब ब्रिज को वापस मोड़ा जा रहा है और एक तरफ ही सर्विस रोड बनाई जा रही है, जबकि दूसरी तरफ नहीं।
कांग्रेस ने भी उठाई मांग
जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने भी इस निर्माण पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार जल्दबाजी में निर्माण कार्य पूरा कर निकल जाना चाहता है, जिसके बाद सुधार करना संभव नहीं होगा। गुजराती ने सांसद-विधायक, शासन-प्रशासन और ब्रिज कॉर्पोरेशन से सख्त शब्दों में मांग की है कि जनहित को देखते हुए हाउसिंग बोर्ड की तरफ तत्काल सर्विस रोड का निर्माण कराया जाए ताकि स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा हो और कोई दुर्घटना न हो।