
सीहोर। लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की धूम आज पूरे जिले में है। नर्मदा, पार्वती और सीवन नदी के घाटों पर आज सोमवार की शाम को व्रती महिलाएं डूबते हुए सूर्यदेव को श्रद्धापूर्वक अघ्र्य अर्पित करेंगी।
जिले भर में नदी तटों पर छठ पूजा के लिए खास तैयारियां की गई हैं। सीहोर शहर के सीवन घाट पर भोजपुरी समाज द्वारा मुख्य आयोजन किया जा रहा है। समाज के सदस्य राकेश कुमार झा ने बताया कि चार दिवसीय महापर्व आज अपने मुख्य अनुष्ठान पर है। व्रतधारी आज शाम नदी के जल में खड़े होकर साक्षात सूर्यदेव को अघ्र्य देंगे।
सीवन घाट पर विशेष आकर्षण
मुख्यालय के सीवन घाट को आकर्षक विद्युत सज्जा से सजाया गया है और साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। व्रतियों और श्रद्धालुओं को असुविधा से बचाने के लिए आयोजकों द्वारा वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है। आयोजन की गरिमा बढ़ाने के लिए कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा को आमंत्रित किया गया है, जिससे श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है।
रात भर भक्ति का माहौल
शाम को अघ्र्य के बाद घाट पर भजन संध्या और रात्रि में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा, जिससे नदी तटों पर भक्ति का माहौल बना रहेगा और व्रती रातभर जागरण करेंगे। बता दें कि महापर्व की शुरुआत शनिवार को नहाय-खाय के साथ हुई थी और कल सुबह उगते हुए सूर्य को अघ्र्य देने के साथ इसका समापन होगा।