Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशराजनीतिकरेहटीविशेषसीहोर

निकाय चुनाव में भाजपा-कांग्रेस का खेल बिगाड़ेगी आप!

सीहोर, आष्टा सहित अन्य निकायों में आम आदमी पार्टी भी उतारेगी प्रत्याशी, बैठकों का दौर जारी

सुमित शर्मा, सीहोेर
9425665690
नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियोें में जुटी भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के लिए इस बार मुकाबला आसान नहीं होगा। इस बार सीहोर जिले की कई निकायों के चुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी भी मुकाबले में रहेगी। आम आदमी पार्टी चुनावी मैदान में उतरने के लिए तैयारियोें में जुटी हुई है। लगातार बैठकें करके चुनाव की रणनीति तैयार की जा रही है। ऐसे में इस बार भाजपा-कांग्रेस का खेल आम आदमी पार्टी बिगाड़ सकती है।
आम आदमी पार्टी अब दिल्ली से निकलकर जहां पंजाब में भी काबिज हो चुकी है तोे वहीं अब पार्टी संगठन अन्य राज्योें में भी पार्टी का कुलमा बढ़ाने में लगा हुआ है। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में भी आम आदमी पार्टी अब खास बनती जा रही है। यही कारण है कि लगातार लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं एवं पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। इस बार आप नगरीय निकाय चुनाव में भी किस्मत आजमानेे जा रही है। इसके लिए सीहोर सहित अन्य विधानसभा क्षेत्रों में लगातार बैठकों का दौर जारी है। पार्टी नेता एवं पदाधिकारी बैठकें करके जहां उम्मीदवारों के नामों पर रायशुमारी कर रहे हैं, वहीं ऐसे चेहरों की भी तलाश की जा रही है, जो ईमानदार होने के साथ-साथ चुनाव जिताने भी सक्षम हो।
असंतुष्टोें के लिए भी खुला रास्ता-
सीहोर जिले में अब तक निकाय चुनावों मेें मुख्य मुकाबला भाजपा-कांग्रेस केे बीच में ही होता रहा है। भाजपा-कांग्रेस में टिकट नहीं मिलने वाले उम्मीदवार निर्दलीय मैदान में उतरकर चुनाव लड़ लेते हैं, लेकिन आम आदमी पार्टी के रूप में अब ऐसे असंतुष्ट नेताओं के लिए अच्छा विकल्प खुल गया है। यदि भाजपा-कांग्रेस टिकट की चाह वाले नेताओें को टिकट नहीं देती है तो ऐसे नेता आम आदमी पार्टी में शामिल होकर चुनाव लड़ सकते हैं। इसकेे कारण भाजपा औैर कांग्रेस दोनों को ही नुकसान भी उठाना पड़ सकता है।
अब बुदनी विधानसभा की भी हुई बैठक-
आम आदमी पार्टी ने चुनाव की घोषणा से पहले सीहोर में भव्य रैली की थी। इसके बाद पिछले दिनोें सीहोर में बैैठक करके रायशुमारी की गई थी। अब बुदनी विधानसभा के इटावा स्थित संस्कार स्कूल में आम आदमी पार्टी की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश संगठन सचिव नरेश ठाकुर, प्रदेश मीडिया प्रभारी केपी बघेल, प्रदेश प्रवक्ताओं मेें सुनील गौर, विमलेश आरबी, श्याम वर्मा, सीहोर ग्रामीण जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि आम आदमी पार्टी पूरे जिले में सभी नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पूरी ताकत से लड़ेगी। इसके लिए चुनाव प्रभारियों की नियुक्ति भी हो चुकी है। बुधनी विधानसभा क्षेत्र में विकास के मुद्दों पर पार्टी मैदान मेें उतरेगी। यहां पर दिल्ली की केजरीवाल सरकार के काम के आधार पर पार्टी वोट मांगेगी औैर जीतने पर दिल्ली मॉडल को लागू करवाएगी। इस दौरान कई लोगों नेे आम आदमी पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button