आष्टा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा ने स्वामी विवेकानंद जयंती युवा दिवस उत्साह के साथ मनाया। इस अवसर पर स्थानीय मानस भवन से एक भव्य शोभायात्रा नगर में निकाली गई जिसमें सैकड़ो स्कूली छात्र छात्राएं शामिल हुए। स्वामी विवेकानंद जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा द्वारा स्थानीय मानस भवन से प्रातः विशाल शोभा यात्रा का शुभारंभ हुआ । शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो अदालत रोड, कॉलोनी चौराहा,गल चौराहा, राम मंदिर, प्रगति गली, बड़ा बाजार, गांधी चौक, सुभाष चौक, से होती हुई मानस भवन मैं संपन्न हुई । तत्पश्चा मानस भवन मैं सांस्कृतिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। कार्यक्रम मैं अतिथि के रूप में आष्टा थाना प्रभारी श्री पुष्पेंद्र राठौर ,गोपाल दास राठी, रामजी सोनी, नगर अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर,नगर मंत्री विकास डाबी, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य साक्षी जैन ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती जी, युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के दौरान अतिथि स्वागत, परिषद गीत सरस्वती, वंदना प्रस्तुत की गई। वक्ता के रूप में आष्टा थाना प्रभारी पुष्पेंद्र राठौर ने उपस्तिथ छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। इस अवसर पर रामजी सोनी ने परिषद की कार्य पद्धति व स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को विद्यार्थियों के समक्ष रखा । कार्यक्रम में परिषद के पूर्व में किए गए कार्यो की प्रदर्शनी लगाई गई । जेडी किड्स अकैडमी के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार मंच नाटक प्रस्तुत किया। मंच संचालन मयंक झंवर द्वारा किया गया आभार नगर मंत्री विकास डाबी ने किया । कार्यक्रम के दौरान भाग संयोजक अखिलेश राजपूत,कोमल विश्वकर्मा,आयुषी जैन, सतपाल ठाकुर,रोहित तोमर अंकुश सोनी, यश मेहता, पंकज गोस्वामी, आनंद जाट,सौरभ मनीष प्रजापति,अनमोल भूतिया, देवेंद्र बागवान, दीपक जैन, प्रिंस कुशवाहा ,प्रद्युम्न राजपूत,भविष्य जैन,निखिल मालवीय, अतुल जैन, मोहित माहेश्वरी, प्रखर माथुर, भारत सोनी ,नवीन सेन, चेताली राठौर, भूमिका जयसवाल, ज्योति जयसवाल, समीक्षा,आयुषी विश्वकर्मा पायल ठाकुर, दिव्या ठाकुर, गुनगुन राठौर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे शोभायात्रा व कार्यक्रम मैं नगर के महाविद्यालय राजश्री,विद्यालय- सरस्वती शिशु मंदिर, शास्त्री स्मृति, जेडी किड्स एकेडमी, ग्रीन फील्ड, मॉडर्न पब्लिक, सेक्रेड हार्ड, सीएम राइस, टैलेंट इनोवेटिव, आदि संस्थाओं के छात्र छात्रा और स्टाफ ने सहभागिता की।