Newsरेहटीसीहोर

अभाविप ने वृक्षमित्र अभियान के तहत किया पौधरोपण, लिया संकल्प

रेहटी तहसील की चकल्दी स्थित आईटीआई परिसर में लगाए 102 औषधीय पौधे

रेहटी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना के 75 वर्ष में प्रवेश करने के उपलक्ष्य में वृक्षमित्र अभियान चलाया जा रहा है। इस दौैरान जगह-जगह पौधरोपण किया जा रहा है। इसी कड़ी में अभाविप रेहटी नगर ईकाई द्वारा भी पौधरोेपण किया जा रहा है। नगर ईकाई द्वारा रेहटी तहसील के चकल्दी स्थित आईटीआई परिसर में 102 औैषधीय पौधे लगाए गए। इस दौरान आईटीआई के छात्र-छात्राओें सहित अभाविप के कार्यकर्ताओें नेे भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौैके पर यह संकल्प भी लिया गया कि इन सभी पौधोें की मिलकर सभी सुरक्षा करेंगे। पौधरोपण अभियान से पहले भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवल भी किया गया।
मध्यप्रदेश में जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिदिन एक पौधा लगाकर सभी को संदेश दे रहे हैं कि सभी कम से कम अपने एवं अपने परिवार के लोगोें के जन्मदिन सहित अन्य खुशियों के मौकोें पर पौधरोपण करे। इसी का परिणाम है कि अब पौधे लगाने कोे लेकर अभियान भी चलाए जा रहे हैं। अभाविप भी इस अभियान का हिस्सा बना और अब अभाविप के कार्यकर्ताओें द्वारा लगातार पौधरोपण करके पर्यावरण की सुरक्षा का संकल्प भी लिया जा रहा है। अभाविप रेहटी नगर ईकाई भी इस अभियान में अपनी आहूति दे रही है। परिषद के कार्यकर्ता जहां वृक्षमित्र बनकर पौधरोपण कर रहे हैं, वहीं इन पौधों को सुरक्षित रखने का संकल्प भी ले रहे हैं। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान चकल्दी आईटीआई के प्रिंसिपल एसके मंडल सहित गुलाब सिंह, अभिनव शर्मा सहित अभाविप के नगर मंत्री जतिन शर्मा, नगर उपाध्यक्ष नितिन चौहान, दीपेंद्र चौहान, सनी चौैहान, आशीष परसाई व आईटीआई के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button