शासकीय महाविद्यालय की अव्यवस्थाओं को लेकर अभाविप ने निकाली विशाल शोभायात्रा
सीहोर। सैकड़ों छात्र-छात्राओं के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली। स्वाधीनता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सीहोर ने रविंद्र संस्कृतिक भवन में छात्र-छात्राओं का महा सम्मेलन आयोजित किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा जिले में विधि, तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा के लिए महाविद्यालय नहीं होने सहित प्रभारी प्राचार्यों के भरोसे चल रहे शासकीय महाविद्यालयों की व्यवस्थाओं को रोष प्रकट किया गया। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति की घोषणा एवं चिकित्सा शिक्षा और अभियांत्रिकी शिक्षा को मातृभाषा हिंदी में प्रारंभ पर करने के लिए केंद्र व मध्य प्रदेश सरकार के निर्णय का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर सुरेश कुमार जैन, विशिष्ट अतिथि मध्य क्षेत्र छात्र प्रमुख, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं कटनी नगर विद्यार्थी विस्तारक सुश्री वसुंधरा सिंह, विशेष अतिथि ग्वालियर विभाग छात्र प्रमुख व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुश्री मानवता साहू सम्मिलित हुई। कार्यक्रम में डॉ पुष्पा कनौजिया, डॉक्टर संजय राठौर, जिला संयोजक शुभम व्यास, नगर अध्यक्ष विशाल यादव, नगर मंत्री कृपाल दांगी ने अतिथियों का पुष्प मालाओंं से स्वागत किया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बदलते शैक्षणिक परिदृश्य में जिले के समस्त शासकीय महाविद्यालयों को दृष्टिगत रखते हुए स्थाई प्राचार्यों की नियुक्ति की जाने और महाविद्यालय की व्यवस्थाओं को सही करने सहित महाविद्यालय की समस्त समस्याओं का निराकरण किए जाने, जिले की श्यामपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यर्थियों की परेशानी को ध्यान में रखते श्यामपुर नगर में शासकीय महाविद्यालय की स्थापना करने और जिले में विधि, तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा के लिए महाविद्यालय का निर्माण कराने,जिले के एकमात्र नोडल कॉलेज में विधि संकाय की स्थापना होने के साथ-एलएलबी की शिक्षा प्रारंभ कराए जाने, इछावर शासकीय महाविद्यालय में बीएससी संकाय शुरू किए जाने पर प्रस्ताव पारित किया। रविंद्र संस्कृतिक भवन टाउन हाल से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया। शोभायात्रा भोपाल नाका इंग्लिशपुरा रोड कोतवाली चौराहा, पान चौराहा से मेन रोड होती हुई बड़ा बाजार पहुंची यह पर सभा का आयोजन स्वामीविवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र नेता आदि शर्मा गीत प्रस्तुत किया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजगढ़ विभाग के विभाग संयोजक हर्षित मेवाड़ा,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सीहोर जिला संयोजक शुभम व्यास नगर अध्यक्ष विशाल यादव ने विद्याथियों को संबोधित किया।