Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को तेलंगाना से पकड़ा, अमलाहा पुलिस चौकी ने की कार्रवाई

पुलिस ने किया था आरोपी पर तीन हजार रुपए का पुरस्कार घोषित

सीहोर। सीहोर जिला पुलिस द्वारा आॅपरेशन मुस्कान अभियान के तहत लगातार आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में अमलाहा पुलिस चौकी थाना आष्टा द्वारा तीन हजार रुपए के ईनामी आरोपी को तेलंगाना राज्य से पकड़ा गया है। आरोपी पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज था। पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा मुस्कान अभियान के तहत नाबालिक बालक-बालिकाओं को खोजने एवं आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार अनुविभागीय अधिकारी एवं समस्त थाना प्रभारियों, चौकी प्रभारियों को समय-समय पर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा मोहन सारवान के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी आष्टा पुष्पेन्द्र राठौर के नेतृत्व में चौकी अमलाहा पुलिस की टीम को दुष्कृत्य के आरोप में फरार 3 हजार रुपए के आरोपी को तेलंगाना राज्य से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी इतना शातिर था कि पुलिस से छुपने के लिए लगातार अपने ठिकाना बदल रहा था।
ये था घटनाक्रम-
30 सितंबर 2022 को थाना आष्टा में हरदा निवासी फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उनकी नाबालिक बेटी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की गई। इस मामले में चौकी अमलाहा (थाना आष्टा) पुलिस ने गायब नाबालिक को 26 दिसंबर 22 को खोजकर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया था। नाबालिक ने पुलिस को बताया था कि आरोपी अंकज जो की उसी के गांव हरदा का रहने वाला है। उसे बहला-फुसलाकर दूसरे राज्य ले गया था। नाबालिक पढ़ी-लिखी नहीं होने के कारण पुलिस को उस राज्य का नाम नहीं बता पा रही थी। नाबालिक द्वारा पुलिस को दी जानकारी के आधार पर आष्टा पुलिस ने आरोपी अंकज की तलाश जिला हरदा उसके गांव से करना शुरू की थी। आरोपी की तलाशी के दौरान उपनिरीक्षक अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाहा को हरदा के स्थानीय लोगों से जानकारी प्राप्त हुई कि आरोपी अंकज काजले का पूरा परिवार मजदूरी करने दक्षिण भारत के किसी राज्य में काफी दिनों से गया हुआ है। आष्टा पुलिस द्वारा फरार आरोपी की तलाशी के हर संभव प्रयास किए जा रहे थे। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत रखते हुए नाबालिक से दुष्कृत्य के फरार आरोपी अंकज की गिरफ्तारी के लिए तीन हजार रुपए के ईनाम की घोषणा की गई।
परिजनों पर रखी नजर-
उपनिरीक्षक अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाहा द्वारा आरोपी के परिजनों पर लगातार नजर बनाए रखी, तभी पुलिस द्वारा सक्रिय किए गए मुखबिर तंत्र से जानकारी मिली कि आरोपी अंकज एवं उसका परिवार संभवत: तेलंगाना राज्य के किसी जिले में निवास कर मजदूरी कर रहे हैं। इसके बाद आष्टा पुलिस तेलंगाना राज्य पहुंची जहां तकनीकी सहायता एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकरण के ईनामी फरार आरोपी अंकज काजले को तलातार 4 दिनों तक तलाश करने पर तेलंगाना राज्य के खमखम थाना क्षेत्र के मिरदापल्ली गांव से दबोच लिया गया। आरोपी अंकज काजले पिता छनछन काजले जाति पारदी उम्र 21 साल निवासी झिरी गुठारिया हरदा से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
इनकी रही सराहनीय भूमिका-
दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक पुष्पेन्द राठौर थाना प्रभारी आष्टा, उपनिरीक्षक अविनाश भोपले चौकी प्रभारी अमलाहा (थाना आष्टा) सउनि सुरज नर्रे, सुरेश परमार, आशीष वर्मा, शैलेन्द्र राजपूत सायबर सेल की अहम भूमिका रही। आष्टा पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button