मेडिकल संचालक को धमकाने वाला आरोपी पकड़ाया, देशी कट्टा जप्त, जेल भेजा

सीहोर जिले की अहमदपुर पुलिस की कार्रवाई

सीहोर। जिले की अहमदपुर पुलिस ने मेडिकल संचालक को धमकाकर उसके साथ मारपीट करने वाले आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी देवा गुर्जर को पकड़कर उसके पास से देशी कट्टा, जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार 9 मई 2024 को चरनाल निवासी सुरज गौर ने थाना अहमदपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने साथी महेश गौर व सुनील गौर के साथ बांसिया गया था। बांसिया से वापस आते समय रात करीबन 9.30 बजे जैसे ही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 04क्यूयू6394 से ग्राम चांदबड़ मैन रोड पर दिनेश सेन की दुकान के सामने आए तो अचानक देवा गुर्जर पिता हाकम सिंह एवं विनय सिंह गुर्जर ने हमारी मोटरसाइकिल रोक ली और गंदी-गंदी गालियां देते हुए धमकाने लगे। इसके बाद उसने डंडे से पिटाई शुरू कर दी। इसके कारण सर में खून निकल आया। पिटाई के बाद देवा गुर्जर ने अपने पास रखे देशी कट्टे को हवा में लहराया। इस दौरान छतरपुरा तरफ से मोटरसाइकिल आते देख दोनों भाग गए। जाते समय कह रहे थे आज तो बच गए, लेकिन अकेले में मिलोगे तो जान से खत्म कर देंगे। इस मामले में अहमदपुर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेतृत्व में तत्काल आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। आरोपियों को तलाश हेतु अहमदपुर पुलिस लगातार प्रयासरत थी। इसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने मुख्य आरोपी देवेन्द्र उर्फ देवा गुर्जर को गिरफ्तार कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त देशी कट्टा का कारतूस जप्त किया। घटना के अन्य आरोपी के संबंध में पुछताछ की गई है। आरोपी को आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक थाना प्रभारी अविनाश भोपले, एएसआई पर्वत सिंह मीणा, राजेश मालवीय, वीरेन्द्र सिंह, महेन्द्र मीणा, भगवान मंडलोई, विवेक सिंह, हरिओम, धर्मेंद्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version