
इछावर। नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण मेें होने वाले मतदान से पहले चुनाव प्रचार में जुटे रहे भाजपा प्रत्याशियों ने इछावर की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों को गिनाकर वोट देने की अपील की। इछावर में भाजपा प्रत्याशियों ने मतदाताओें को देने के लिए छपवाए पर्चों में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओें का प्रमुखता से उल्लेख किया है। इसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री गारंटी ऋण योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित कई अन्य योजनाओं का उल्लेख भी किया है। पर्चों में इछावर नगर के सभी 15 वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों केे फोटो भी लगाएं गए हैं। भाजपा प्रत्याशियोें ने इस पर्चे मेें मध्यप्रदेश सरकार के कार्योें केे साथ नगर परिषद इछावर द्वारा किए गए कार्यों का भी बखान किया है।
भाजपा विधायक की प्रतिष्ठा दांव पर-
नगरीय निकाय चुनाव में इछावर से भाजपा विधायक करण सिंह वर्मा की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है। करण सिंह वर्मा इछावर विधानसभा के कद्दावर नेता माने जाते हैं। वे मंत्री भी रह चुके हैैं। हालांकि निकाय चुनाव सेे पहलेे उनका इछावर विधानसभा में विरोेध भी हुआ था, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने अपनी ताकत भी झोंकी है। इछावर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान केे पुत्र कार्तिकेय चौहान रोड शो करके चुनावी माहौल बना चुके हैैं और यहां की जनता से भाजपा के लिए वोट देने की अपील कर चुके हैं। हालांकि अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इछावर नगर में विधायक की प्रतिष्ठा बचती है या फिर पूर्व विधायक कांग्रेस को ऑक्सीजन दे पाते हैैं।