
सीहोर। 23 जनवरी को पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग और नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में यातायात प्रभारी सूबेदार ब्रजमोहन धाकड़ के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान एक ट्रक नो एंट्री/भारी वाहन प्रतिबंधित क्षेत्र में शराब के नशे में वाहन चलाते हुए प्रतीत हुआ। इसी तरह वाहन चेकिंग के दौरान अन्य बाइक का चालक शराब के नशे में प्रतीत हुआ। दोनों वाहन चालकों का जिला अस्पताल सीहोर में मेडिकल परीक्षण कराया गया। यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने का प्रकरण तैयार कर माननीय जिला एवं सत्र न्यायालय सीहोर में पेश किया गया, जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा ट्रक पर 30 हजार रुपए एवं बाइक पर 10 हजार 500 रुपए का जुर्माना किया गया। इस प्रकार उपरोक्त दोनों वाहनों पर कुल 40 हजार 500 रुपए का जुर्माना किया गया।