शिवराज सिंह चौहान की ‘24 घंटे की डेडलाइन’ पर एक्शन

डीजीपी से चर्चा के बाद पीथमपुर से अपहरण का आरोपी गिरफ्तार

सीहोर। भैरूंदा तहसील के भादाकुई गांव से नाबालिग बालिका के अपहरण मामले में केंद्रीय मंत्री और विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान का हस्तक्षेप निर्णायक साबित हुआ है। रविवार को पुलिस महानिदेशक से हुई उनकी चर्चा के 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह मामला तब गरमाया जब 11 दिन बाद भी बालिका का सुराग न मिलने पर यदुवंशी समाज ने भोपाल-इंदौर मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों की मुख्य मांगों में आरोपी की गिरफ्तारी और उसके घर पर बुलडोजर चलाने की मांग शामिल थी। देर शाम केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीधे डीजीपी से बात की और पुलिस को गंभीरता से कार्रवाई करने के लिए 24 घंटे का समय दिया। इस आश्वासन के बाद ही चक्काजाम समाप्त किया गया था।
पुलिस ने पीथमपुर से गिरफ्तार
एसडीओपी भैरूंदा रोशन कुमार जैन ने बताया कि आरोपी नामजद था और पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस ने रविवार देर रात पीथमपुर से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और नाबालिग बालिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया गया है। एसडीओपी ने बताया कि बालिका के बयान के आधार पर आरोपी के खिलाफ धाराओं में इजाफा किया गया है।

Exit mobile version