एक्टर विक्रम मस्ताल शर्मा की ‘मैरिज डॉट कॉम’ जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेगी

मुंबई। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, डायरेक्टर एवं लेखक विक्रम मस्ताल शर्मा की धमाकेदार एक्शन, रोमांस और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘मैरिज डॉट कॉम’ जल्द ही दर्शकों को बड़े पर्दे पर नजर आएगी। इस फिल्म की अधिकतर शूटिंग भगवान श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा, वृंदावन एवं उत्तरप्रदेश के अन्य शहरों में की जाएगी। फिल्म को लेकर अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा ने बताया कि ‘मैरिज डॉट कॉम’ फिल्म में वे मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के निर्माता, निर्देशक अजयराम हैं, सह निर्माता विजय यादव हैं। लाईन प्रोड्यूसर एलएन गौतम हैं। इस फिल्म के कहानीकार एवं गीतकार मुकेश पंडित, राजकुमारी शर्मा हैं। फिल्म में संगीत निर्देशन आदित्य राज शर्मा का है। यहां बता दें कि यह फिल्म अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा की चौथी फिल्म है, जिसमें वे मुख्य कलाकार के रूप में बड़े पर्दे पर दिखाई देंगे। ‘मैरिज डॉट कॉम’ फिल्म में अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा के साथ वरिष्ठ अभिनेता अनिल रस्तोगी, गहना वशिष्ठ, हिमानी शिवपुरी, शिवा सर, इब्राहिम और गौरव पंडित मुख्य रूप से दिखाई देंगे। इससे पहले अभिनेता विक्रम मस्ताल शर्मा कई फिल्मों सहित छोटे पर्दे पर भी अपनी अभिनय कला का जलवा दिखा चुके हैं। वे रामायण धारावाहिक में हनुमानजी की भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वे खुद जल्द ही मां नर्मदा एवं मां विजयासन पर फिल्म भी बनाने वाले हैं। इसके अलावा वे अब तक कई फिल्मों की कहानी भी लिख चुके हैं। ‘मैरिज डॉट कॉम’ को लेकर उन्होंने बताया कि इस फिल्म में दर्शकों को हर तरह का मनोरंजन मिलेगा। फिल्म एक्शन, रोमांस एवं मनोरंजन से भरपूर है। जल्द ही फिल्म को शुरू किया जाएगा।