Newsरेहटीसीहोर

शासकीय महाविद्यालय रेहटी में एड ऑन कोर्स प्रारंभ

डॉ रुचिता त्रिपाठी ने वनस्पति और भौतिक विज्ञान के कोर्स की ली क्लास

रेहटी। उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नगर के शासकीय महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियो के लिए एड ऑन शॉर्ट टर्म कोर्स प्रारंभ किए गए हैं। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजली गढ़वाल ने बताया कि यह कोर्स उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में सभी विषयों में प्रारंभ किए गए हैं, जो परंपरागत विषय को प्रभावित नहीं करते हुए अलग रहेंगे। इनकी अवधि 30 घंटे की होगी, जिनमें किसी भी संकाय का विधार्थी पंजीयन कर सकता है। 1अप्रैल से वनस्पति विज्ञान के “बेसिक्स ऑफ बायो इनफॉर्मेटिक्स” और भौतिक विज्ञान विषय के “रिन्यूएबल एनर्जी मैनेजमेंट” शीर्षक से एड ऑन कोर्स प्रारंभ हुआ। इसमें शासकीय स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय त्यौंथर रीवा से आमंत्रित डॉ रूचिता त्रिपाठी ने पहले सत्र में बायो इनफॉर्मेटिक्स विषय पर व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होंने कंप्यूटेशनल बायोलॉजी के वर्तमान समय में शोध के क्षेत्र में उपयोगिता बताई। दूसरे सत्र में भौतिक विज्ञान विषय के रिन्यूएबल एनर्जी मैनेजमेंट विषय के बायोमास, जैव ईंधन उर्वरक,सोलर एनर्जी, ईवी आदि के संबंध में उदबोधन दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के मनोज वर्मा, डॉ महेन्द्र कुमार मिश्रा, डॉ पुनीत कुमार मालवी, राजाराम रावते सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button