Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

नशा एक सामाजिक बुराई, इसे रोकना हम सबकी जिम्मेदारी : अनुपम शर्मा

- जन अभियान परिषद ने किया जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रेहटी। नशा एक सामाजिक बुराई है। इसकी लत यदि किसी को एक बार लग जाए तो उसका परिवार पूरी तरह से नष्ट हो जाता है, इसलिए इस सामाजिक बुराई को रोकना हम सबकी जिम्मेदारी है। आज गांव-गांव में नशा परोसा जा रहा है। धड़ल्ले से अवैध षराब की बिक्री की जा रही है। इस नषे की गिरफ्त में सबसे ज्यादा युवा आ रहे हैं, जो कि हमारे देश का भविष्य हैं और देश के भविष्य को यह नशा अंधकार में धकेल रहा है। ये बातें सामाजिक कार्यकर्ता अनुपम शर्मा ने कही। वे जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपनी बात कह रहे थे।
गत दिवस सलकनपुर में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बुधनी नवांकुर संस्था सेक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायत सलकनपुर में मधनिषेध शराब बिक्री के प्रतिबंध पर लिए गए निर्णय का प्रचार-प्रसार एवं जन जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता अनुपम शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने सरकार द्वारा लिए गए शराब बिक्री के प्रतिबंध का पुरजोर तरीके से स्वागत किया तो वहीं शराब को उन्होंने एक सामाजिक बुराई बताते हुए इसके पूरी तरह से प्रतिबंधित करने की भी मांग की। अनुपम शर्मा ने कहा कि सरकार ने धार्मिक स्थानों से शराब को प्रतिबंधित करके एक अनुकरणीय कार्य किया है। धीरे-धीरे शराब की बिक्री संपूर्ण मध्यप्रदेश में भी प्रतिबंधित होनी चाहिए, ताकि आने वाली पीढ़िया इससे बच सकें। इस अवसर पर जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक इंदर सिंह निकुम्भ ने जन अभियान परिषद की योजनाओं एवं अभियानों पर प्रकाश डाला। इस दौरान मोटरसाइकिल रैली का भी आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से संपूर्ण ग्राम में शराब मुक्ति हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। मोटरसाइकिल रैली को ग्राम पंचायत सरपंच मंजू दायमा, वनवासी कल्याण परिषद से सुनील प्रजापति एवं विकासखंड समन्वयक इंदर सिंह निकुम्भ द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली पुराने सलकनपुर ग्राम एवं बाजार से होकर नए सलकनपुर ग्राम से होते हुए ट्रस्ट धर्मशाला पहुंची। यहां पर रैली का समापन किया गया। कार्यक्रम में मेंटर आलोक यादव, अभिषेक यादव, रमाकांत चौहान, विनीत यादव, प्रिया बरेले, नवांकुर संस्था जहाजपुरा से राहुल गौर, चैन सिंह कीर, रूपेश पुरी गोस्वामी, पलक गुप्ता, सोना दुबे, प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष, सचिव, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button