मातृ-शिशु मृत्यु दर कम करने को लेकर प्रशासन सख्त, भैरूंदा में हुआ प्रशिक्षण

सीहोर। जिले में मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से कलेक्टर बालागुरू केण् के निर्देश पर भैरूंदा में एक विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग के जमीनी स्तर के कर्मचारियों को इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
कार्यशाला में भैरूंदा के एसडीएम सुधीर कुशवाह और खंड चिकित्सा अधिकारी ने आशा, एएनएमए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और अन्य विभागीय कर्मचारियों को महत्वपूर्ण जानकारी और दिशा-निर्देश दिए। इन निर्देशों में सभी गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण अनिवार्य बताया गया। साथ ही यह भी जोर दिया गया कि विवाह के समय महिला की उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक हो। प्रशिक्षण के दौरान कार्यकर्ताओं को गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से आयरन और कैल्शियम की गोलियां देने, उनकी सोनोग्राफी कराने, पर्याप्त पोषण आहार सुनिश्चित करने और समय पर परामर्श देने के लिए कहा गया। इसके अलावा सभी एएनसी महिलाओं का कम से कम 4 बार चेकअप सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया।