वीआईटी बवाल पर प्रशासन का ‘डबल एक्शन’ दो एफआईआर दर्ज

सीहोर। कोठरी स्थित वीआईटी कॉलेज परिसर में 26 नवंबर को भोजन और पेयजल की गुणवत्ता को लेकर छात्रों के उग्र विरोध प्रदर्शन के बाद जिला पुलिस और प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गया है। इस दौरान हुई बड़े पैमाने की तोडफ़ोड़ और आगजनी पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस ने दो अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज किए हैं। रात लगभग 3 बजे सूचना मिलते ही आष्टा, मंडी सहित आसपास के 4-5 थानों से पर्याप्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा और तत्काल स्थिति को नियंत्रण में कर लिया गया।
घटना के बाद पुलिस की कानूनी कार्रवाई में दोनों पक्षों की शिकायत पर मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने कॉलेज प्रबंधन द्वारा परिसर में हुए लाखों के नुकसान के आवेदन पर थाना आष्टा में अज्ञात छात्रों के खिलाफ बलवा, आगजनी, तोडफ़ोड़ एवं अन्य सुसंगत धाराओं में अपराध क्रमांक 562/25 पंजीबद्ध किया गया है।
वहीं घटना के दौरान सामने आए वीडियो फुटेज में कुछ वार्डन/गाड्र्स द्वारा छात्रों के साथ मारपीट करने के दृश्य पाए गए हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए प्रशांत कुमार पांडे एवं अन्य के विरुद्ध अपराध क्रमांक 561/25 थाना आष्टा में सुसंगत धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है।

खाद्य सुरक्षा और स्वास्थ्य पर तत्काल कार्रवाई
खाद्य सैंपल: पीएचई एवं खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा तत्काल भोजन एवं पेयजल के सैंपल जांच के लिए ले लिए गए हैं। सैंपल रिपोर्ट आने पर नियम अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मेडिकल जांच: सीएमओ द्वारा मेडिकल टीम लगातार कॉलेज परिसर में तैनात रखी गई है, जो छात्रों की स्वास्थ्य जांच और प्राथमिक उपचार कर रही है।
कलेक्टर-एसपी ने की विस्तृत चर्चा
घटना की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने कॉलेज प्रबंधन से विस्तृत चर्चा की। चर्चा का मुख्य उद्देश्य घटना के मूल कारण जानना और भविष्य में पुनरावृत्ति रोकने हेतु आवश्यक सुधारों की रूपरेखा तैयार करना रहा। एसडीएम और एसडीओपी को लिखित में निर्देश दिए गए हैं कि वे कॉलेज प्रबंधन को आवश्यक सुधारों के संबंध में जल्द ही लिखित निर्देश जारी करें।

Exit mobile version