Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीसीहोर

उज्जैन से सीहोर आकर पति ने ससुराल में पत्नी को आग लगाई, मौका पाकर भाग भी निकला

गंभीर हालत में महिला को भोपाल रेफर किया

सीहोर। पारिवारिक विवाद के चलते अपने मायके में रहने वाली 25 वर्षीय विवाहिता को उसके पति ने पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया और फरार हो गया। गंभीर रूप से झुलसी विवाहिता को प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया है। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी पति की तलाश प्रारंभ कर दी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली के तहत कस्बा बारादरी निवासी दृष्टिहीन महिला कलाबाई मालवीय की 25 वर्षीय पुत्री दीक्षा का विवाह उज्जैन निवासी राजेश मालवीय के साथ हुआ था। बताया जाता है कि विवाह के बाद से ही दोनों के बीच अनबन रहने लगी थी और विवाहिता दीक्षा अपने मायके आकर रहने लगी थी। परिजनों की मानें तो आरोपी पति आए दिन यहां आ धमकता था और दीक्षा के साथ मारपीट करता था। एक पखवाड़े पहले भी उसने यहां आकर दीक्षा के साथ अमानवीय मारपीट की थी। इसमें दीक्षा को सिर में चोट आई थी। मामले में दीक्षा ने अपने पति के खिलाफ थाना कोतवाली में प्रकरण भी दर्ज कराया था। इसके बाद फिर आरोपी दामाद उज्जैन से सीहोर स्थित ससुराल आ धमका। पति- पत्नी के बीच फिर विवाद हुआ। बताया जाता है कि आरोपी अपने साथ पेट्रोल लेकर आया था। विवाद को टालने के लिए दीक्षा बाथरूम में चली गई, तभी आरोपी राजेश ने बाहर से दरवाजे की कुंडी बंद की और ऊपर से छतविहीन बाथरुम में पेट्रोल डालकर माचिस की तीली जलाकर फैंक दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गया। दीक्षा की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी पहुंचे और आग बुझाकर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
2025/08/17 वैश्विक कानूनी हैवीवेट हिरासत मामलों में बच्चे के: जानिए इस URI श्वेता मेनन: पागल अध्यक्ष प्रीम 2025/08/17: सीएम कहते हैं - इंडियन लैंग्वेज