मतदान सामग्री वितरण के बाद कलेक्टर-एसपी ने लिया अनेक मतदान केन्द्रों का जायजा

सीहोर। तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के लिए 07 मई को मतदान होगा। मतदान के लिए मतदान सामग्री प्राप्त कर मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्र पहुंच गए हैं। मतदान केन्द्र पहुंचने पर स्थानीय अमले द्वारा मतदान दल के सदस्यों का आत्मीय स्वागत किया गया। मतदान सामग्री वितरण के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह तथा पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने सीहोर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सेवनिया, महोड़िया, संग्रामपुर, लसूड़िया खास, खरी कदीम, रामखेड़ी सहित अनेक मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदान के लिए की गई व्यवस्थाएं देखीं और आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधितों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने मतदान दलों के ठहरने की व्यवस्थाएं भी देखी। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने पीठासीन अधिकारियों को निर्धारित समय पर मतदान प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मॉक पोल की प्रक्रिया राजनैतिक अभिकर्ताओं की उपस्थिति में ही की जाए। साथ ही किसी प्रकार की परेशानी आने पर अविलम्ब सेक्टर आफिसर या सहायक रिटर्निंग आफिसर को सूचित कर उनका समाधान कराए। श्री सिंह ने सेक्टर अफिसर और उड़न दस्तों को निरन्तर अपने क्षेत्र का भ्रमण करते रहने के निर्देश दिए हैं।