सीहोर। अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था, जिसे लेकर सीहोर रेलवे पुलिस और जीआरपी-आरपीएफ पुलिस बल सीहोर रेलवे स्टेशन पर दिनभर तैनात रही। हर आने-जाने वाले संदिग्ध की जांच की गई। दरअसल सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद का आह्वान किया गया था, इसे देखते हुए सीहोर रेलवे स्टेशन पर भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम चाक-चौबंद किए गए थे। इस दौरान स्टेशन परिसर से लेकर प्लेटफार्म नंबर 1 व 2 पर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। साथ ही स्टेशन परिसर पर भी जांच अभियान चलता रहा। हालांकि किसी भी प्रकार के विरोध की कोई जानकारी सामने नहीं आई। रेलवे पुलिस ने रविवार को प्लेटफॉर्म 1 और 2 पर फ्लैग मार्च भी किया था।