सीहोर। लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत संपूर्ण प्रदेश में आदर्श संहिता प्रभावशील है। निर्वाचन शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हो। इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सीहोर जिले के अहमदपुर में थाना प्रभारी अविनाश भोपले के नेतृत्व में थाना अहमदपुर क्षेत्र में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ होकर अहमदपुर कस्बा के मुख्य मार्ग से होते हुए निकाला गया। फ्लैग मार्च में उपनिरीक्षक थाना प्रभारी अविनाश भोपले, एएसआई नारायण सिंह मीणा, एएसआई पर्वत सिंह मीणा, एएसआई सुरेंद्र सिंह, प्रधान आरक्षक इंद्रपाल सिंह, वीरेंद्र सिंह, राजा बाबू राधेश्याम सहित थाना अहमदपुर का बल उपस्थित रहा।