सीहोर। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में अपहृताओं के दस्तयाबी अभियान के तहत अहमदपुर पुलिस ने भी 48 घंटे में गुम नाबालिग को खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया है। पुलिस की सक्रियता के चलते यह सफलता मिली है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश एवं एएसपी गीतेश गर्ग, एसडीओपी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अहमदपुर अविनाश भोपले के नेतृत्व में गठित टीम ने यह सफलता पाई है।
जानकारी के अनुसार फरियादि गीताबाई नाथ ने 14 अगस्त 24 को थाना अहमदपुर जिला सीहोर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग लड़की उम्र 16 वर्ष 2 माह 13 अगस्त 2024 को देर रात्रि घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जो अभी तक वापस नहीं आई। इसका पता आस-पड़ोस, रिस्तेदार सहित अन्य जगह किया, लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अहमदपुर जिला सीहोर में धारा 137(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया। जांच के दौरान अपहृत की पता तलाश की जाकर गुम अपहर्ता को 48 घंटे में खोजकर परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अहमदपुर उपनिरीक्षक अविनाश भोपले, मोहन गोलियां मालवीय, राजाबाबू भनेरिया, साइबर शाखा प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे का सराहनीय योगदान रहा।