News

स्वच्छ हवा के लिए घर में लगवाये एयर प्यूरीफायर

इन दिनों हवा की क्वॉलिटी फिर से गिरनी शुरू हो गई है। कई जगह AQI 250 के पार पहुंच गया है। ऐसे में साफ हवा मिलना काफी मुश्किल है। मार्केट में कुछ एयर प्यूरीफायर ऐसे हैं जिनसे घर या ऑफिस के केबिन की हवा को न केवल साफ कर सकते हैं बल्कि ये कई तरह के वायरस और बैक्टीरिया का भी सफाया कर देते हैं।

​Dyson Hot+Cool Air Purifier
डायसन कंपनी का यह एयर प्यूरीफायर कई मायने में खास है। यह न केवल हवा को साफ करता है, बल्कि जरूरत के हिसाब से यह हवा को गर्म और ठंडी भी करता है। इस गर्मी अगर आप फैन के साथ एयर प्यूरीफायर भी चाहते हैं तो यह दोनों का काम करेगा। यानी आप इससे ठंडी और साफ हवा में सांस ले सकते हैं। इसके साथ एक रिमोट कंट्रोल आता है जिससे आप इसे दूर से भी कंट्रोल कर सकते हो। साथ ही इस प्यूरीफायर को आप ऐप के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें वॉइस असिस्टेंट का भी फीचर दिया गया है। इसके माध्यम से आप एलेक्सा, सीरी या गूगल वॉइस असिस्टेंट की मदद से कोई भी कमांड देकर इसे ऑपरेट कर सकते हैं।

ये हैं इसके मुख्य फीचर्स
– इसमें HEPA H13 और एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर लगे हैं जो हवा में से 99.95% तक एलर्जी करने वाले पोल्यूटेंट हटा देते हैं।
– इसमें सील्ड HEPA 13 फिल्ट्रेशन प्रोसेस दिया गया है। इससे यह प्यूरीफायर हवा को 99.95% तक साफ कर देता है।
– गर्मियों में इससे साफ ठंडी हवा का लुत्फ ले सकते हैं तो वहीं सर्दियों में यह ब्लोअर का भी काम करता है। गर्म हवा के टेम्परेचर को कम या ज्यादा भी कर सकते हैं।
– यह एयर प्यूरीफायर हवा से PM 2.5 कण, PM 10 कण, Voc और NO2 को फिल्टर करता है।
– इसमें राउंड शेप में एक कलर डिस्प्ले दी गई है, जिस पर कमरे का AQI, टेम्परेचर, PM 2.5, PM 10, VOC, NO2, ह्यूमिडिटी का पता चल जाता है।
– इसे आप 45 डिग्री एंगल में रोटेट भी कर सकते हैं जिससे हवा पूरे कमरे में आए। जिस डायरेक्शन में आपको एयर फ्लो चाहिए आप इसे रिमोट या ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं।
– इसमें ऑटो मोड सहित हीट टेम्परेचर सेटिंग, 10 एयर टेम्परेचर सेटिंग, ऑटो मोड, नाइट टाइम मोड, स्लीप टाइमर के ऑप्शन दिए गए हैं दिया है। इनकी मदद से आप अपने शेड्यूल, मौसम और टाइम के हिसाब से इसकी सेटिंग चेंज कर सकते हैं।
– यह प्यूरीफायर हवा के साथ-साथ धूल, मिट्टी, पालतू जानवर के हल्के बाल, बैक्टीरिया, H1N1 जैसे वायरस और किसी भी स्मैल को भी साफ कर देता है।
कीमत: 56,900 रुपये

O2 Cure REME LED
अगर आप पोर्टेबल एयर प्यूरीफायर की तलाश में हैं तो O2 Cure कंपनी का REME-LED एयर प्यूरीफायर आपकी चॉइस हो सकता है। कंपनी का दावा है कि यह हवा साफ करने के साथ-साथ कोरोना वायरस को भी खत्म करता है।
इसकी सबसे बड़ी खासियत इसका साइज और वजन है। करीब 400 ग्राम के इस एयर प्यूरीफायर को आप अपने पिट्ठू बैग में भी ले जा सकते हैं। इसका साइज छोटा होने से आप इसे अपनी कार, ऑफिस केबिन या स्टडी रूम आदि में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये हैं इसके मुख्य फीचर्स
– इस एयर प्यूरीफायर में अल्ट्रा वायलट (UV) लाइट दी गई है जो हवा में मौजूद वायरस और बैक्टीरिया को मार देती है। साथ ही यह हवा में मौजूद दुर्गंध को भी खत्म करता है।
– यह पॉजिटिव और नेगेटिव आयन रिलीज करता है जो हवा में मौजूद PM 2.5 कणों को फिल्टर कर देता है।
– इसमें वॉशेबल फिल्टर लगे हैं यानी आप इन फिल्टर को धोकर फिर से इस्तेमाल कर सकते हैं।
– इस एयर प्यूरीफायर में RGF की सबसे एडवांस और पेटेंटेड टेक्नॉलजी REME-LED का इस्तेमाल किया गया है। इसकी सहायता से यह प्यूरीफायर हवा में मौजूद एलर्जी पैदा करते वाले तत्व, PM स्तर, गंध, कोरोना वायरस, बैक्टीरिया आदि को खत्म कर देता है।
कीमत: 19,796 रुपये

philips-3-in-1
घर की हवा को साफ करने के मामले में Philips 2000 सीरीज का 3 in 1 एयर प्यूरीफायर भी किसी से कम नहीं है। कंपनी का दावा है कि यह प्यूरीफायर हवा से 99.95 प्रतिशत कणों को दूर कर सकता है। इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें हीटिंग ही भी फीचर दिया गया है यानी आप एक ही समय में अपने घर को न केवल पलूशन, वायरस और बैक्टीरिया से बचा सकते हैं बल्कि कमरे को गर्म भी कर सकते हैं।

ये हैं इसके मुख्य फीचर्स
– इस एयर प्यूरीफायर में तीन-लेयर HEPA फिल्ट्रेशन सिस्टम दिया गया है जो हवा को काफी हद तक साफ कर देता है।
– इसमें भी फैन और हीटर का फीचर दिया हुआ है यानी गर्मियों में ठंडी हवा और सर्दियों में गर्म हवा का लुत्फ उठा सकते हैं।
– इसमें एक LED पैनल दिया है जो टेम्परेचर, एयर क्वाॅलिटी, PM 2.5 आदि की जानकारी देता है।
– इसमें 3 लेवल हीट सेटिंग और 3 लेवल ही फैन की सेटिंग है यानी टेम्परेचर और जरूरत के मुताबिक सेटिंग को एडजस्ट कर सकते हैं। साथ ही यह 350 डिग्री एंगल पर घूमता है जिससे हवा हर तरफ आती है।
– इस प्यूरीफायर में एक्टिव कार्बन फिल्टर भी लगे हैं। ऑटो ऑफ, सेफ्टी के लिए चाइल्ड लॉक और स्लीप मोड का फीचर भी दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button