Newsदेश

अक्षता की सादगी, गीता का साडी वाला अंदाज दिल जीत गया

जी—20 सम्मेलन: वार्ता से हटकर मेहमानों का ये स्टाइल छोड गया छाप

नई दिल्ली। देश में जुटे 20 दिग्गज देशों के नेताओं के जमघट से पूरी दुनिया का ध्यान भारत की ओर था। रविवार को संपन्न हुए सम्मेलन ने कई शानदार यादें छोडी हैं। भारत की पहल पर अफ्रीकन यूनियन का जी—20 में शामिल होना हो या घोषणापत्र पर पहले दिन ही आम सहमति बन पाना। भारत की छवि दुनिया के सामने और चमकदार हुई है। इधर शिखर सम्मेलन में आए मेहमानों की सादगी और अंदाज भी सभी की नजरों में छाया रहा। आईए जानते हैं किसके लुक और सादगी ने जीता दुनिया का दिल।

मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनौथ की पत्नी कोबिता और जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की पत्नी युको किशिदा साड़ी में दिखीं।

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) की एमडी क्रिस्टलिना जॉर्जीवा वॉयलेट कलर के सलवार-कुर्ते में तो डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्ट गीता गोपीनाथ रॉयल ब्लू साड़ी में डिनर में शामिल हुईं। भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री जयशंकर की पत्नी क्योको पीली साड़ी में पहुंची।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी बेटी साइमा वाजेब ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ सेल्फी ली।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी ली।

डिनर के लिए भारत मंडपम पहुंचे मेहमानों का स्वागत नालंदा यूनिवर्सिटी के बैकग्राउंड के सामने किया गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, ​​​ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता को नालंदा यूनिवर्सिटी के इतिहास के बारे में बताया।

डिनर में राष्ट्राध्यक्षों, डेलीगेट्स, भारत के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय और राज्य मंत्रियों समेत लगभग 300 लोग शामिल हुए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button