भोपाल/सीहोर। मध्यप्रदेश के लब्ध प्रतिष्ठित पत्रकार स्वर्गीय श्री अंबादत्त भारतीय की नवम पुण्य तिथि 23 अगस्त के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन होना था, लेकिन भारी बारिश के अलर्ट के कारण फिलहाल सम्मान समारोह कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। कार्यक्रम की अगली तिथि की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए अंबादत्त भारतीय स्मृति पत्रकारिता संग्रहालय एवं शोध संस्थान तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री रघुवर दयाल गोहिया ने बताया कि पत्रकार सम्मान समारोह में सीहोर के अलावा आसपास के शहरों, जिलों से भी अतिथियों एवं पत्रकारों को आना था, लेकिन भारी बारिश के कारण कई जगह के रोड बंद हैं। नदी-नाले भी उफान पर है। ऐसे में सीहोर पहुँचने में परेशानियां आएंगी। इसके चलते फिलहाल कार्यक्रम स्थगित किया गया है। उल्लेखनीय है कि स्व. श्री अम्बादत्त भारतीय स्मृति सम्मान समारोह 23 अगस्त को सीहोर के रुकमणी गार्डन में किया जाना था। इसमें राजधानी भोपाल के वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद द्विवेदी को राष्ट्रीय, राजगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार श्री भानु ठाकुर को राज्य स्तरीय और सीहोर के वरिष्ठ पत्रकार श्री सुमित शर्मा को जिला स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया जाना था।