अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का स्नेह सम्मेलन संपन्न, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

सीहोर। स्थानीय कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का वार्षिक स्नेह सम्मेलन और पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ संगठन की मजबूती और युवाओं के भविष्य पर मंथन किया गया।
समारोह का शुभारंभ वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ। महासभा के अध्यक्ष गणेश सिंह चौहान ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि महासभा प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। उच्च शिक्षा और सरकारी व निजी सेवाओं में सफलता पाने वाले समाजजनों को सम्मानित करना महासभा का मुख्य उद्देश्य है।
व्यापार की ओर बढ़े युवा
राजपूत बिजनेस फोरम के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भदौरिया ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वर्तमान में नौकरियां सीमित हैं, इसलिए युवाओं को व्यापार के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने बताया कि बिजनेस फोरम विदेश में पढ़ाई के इच्छुक छात्रों को फीस में छूट दिलाने और रोजगार में मदद करने के लिए तत्पर है।
एकता और शिक्षा पर जोर
मुख्य अतिथि एवं पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह राजपूत ने समाज की एकता पर बल देते हुए कहा कि संगठन में ही शक्ति है और शिक्षा ही तरक्की का एकमात्र रास्ता है। विशेष अतिथि डॉ. बलवीर सिंह तोमर ने समाज को अपने गौरवशाली इतिहास से सीख लेकर भविष्य की दिशा तय करने की बात कही।
स्मृति चिह्न के रूप में भेंट की तलवार
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को आनंद सिंह राजपूत द्वारा स्मृति चिह्न के रूप में शौर्य की प्रतीक तलवार भेंट की गई। समारोह का संचालन सोना पंवार एवं शैलेंद्र सिंह चंदेल ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन प्रदीप सिंह चौहान ने किया। कार्यक्रम में नपा अध्यक्ष विकास प्रिंस राठौर, डॉ. महेंद्र सिंह राठौड़, इंद्र सिंह नरुका, गिरीश सोलंकी, ईश्वर सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ता, मातृशक्ति और युवा उपस्थित रहे।

Exit mobile version