संकल्प पत्र में महिलाओं एवं युवाओं के साथ ही सर्वांगीण विकास का भी संकल्प: अनुपम शर्मा
रेहटी। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जारी किए गए संकल्प पत्र में नारी शक्ति एवं युवा शक्ति के साथ ही हर वर्ग के सर्वांगीण विकास का संकल्प लिया गया है। यह संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र है और इसमें हर वर्ग के विकास की गारंटी दी गई है। अब भाजपा घोषणा पत्र नहीं, बल्कि संकल्प पत्र जारी करती है, क्योंकि संकल्प तो हर हाल में पूरा करना ही है। ये बातें भाजपा नेता
अनुपम शर्मा ने कही। वे हाल ही में जारी किए गए भाजपा के संकल्प पत्र पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे। भाजपा नेता अनुपम शर्मा ने बताया कि देश के प्रत्येक वर्ग के उत्थान एवं कल्याण के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी गारंटी दी है। 70 वर्ष की आयु से अधिक के लिए स्वास्थ्य सेवा निःशुल्क करना, पीएम सूर्य योजना के माध्यम से मुफ्त में बिलजी देना, भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी है। श्री शर्मा ने बताया कि किसानों के सम्मान में भाजपा ने गारंटी देते हुए अपने संकल्प पत्र में कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन, सिंचाई सुविधाओं का विस्तार, ग्रामीण क्षेत्रों में अनाज के स्टोरेज, डेयरी सहकारी समिति का विस्तार करने वादा किया है। भाजपा ने सहकारिता से समृद्धि का संकल्प लिया है। स्वस्थ भारत के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना कल्याणकारी सिद्ध हुई है। खेल, तकनीकी नवाचार, विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर नए भारत की आधारशिला रखेंगे। भारत को ग्लोबल मैन्युफ्रेक्चरिंग हब बनाने का संकल्प भाजपा ने लिया है। अनुपम शर्मा ने कहा कि भाजपा के संकल्प से ये स्पस्ट है कि हम समाज को बांटने का नहीं जोड़ने का काम करेंगे। जाति, धर्म, संप्रदाय के आधार पर हमने अपना संकल्प पत्र नहीं बनाया है। सबका साथ सबका विकास हमारी पहली प्राथमिकता है।